भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में आया ऐतिहासिक पल, टेस्ट इतिहास में 92 साल बाद हुआ यह कारनामा

The shortest match in test history between India and South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खत्म हो गया है और इसके बाद भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में एक जीत भी हासिल हो चुकी है ऐसे में यह भारत और अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही है. लेकिन इस टेस्ट मैच में सबसे अहम चीज तो यह रही है कि 92 साल का एक ऐसा रिकॉर्ड टूट गया है जो अभी तक संभव ही नहीं हो पा रहा था.

KL Rahul को लेकर आई बुरी खबर, फैंस का हुआ बुरा हाल

दरअसल आपको बता दे कि भारतीय टीम ने 8 विकेट से इस टेस्ट मैच में जीत हासिल की है वहीं दूसरी ओर यह एक ऐसा पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका के कैपटाउन के मैदान पर भारतीय टीम ने कोई टेस्ट में जीता है इसके अलावा भी यह टेस्ट कई महीनो से ऐतिहासिक माना जा रहा है.

दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और महज 55 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गई इसके बाद भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई और भारत ने 153 रनों की पारी के लिए वहीं पहली बार 98 रनों से बिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में मैच 176 रन हीं बनाई और इसके जवाब नहीं भारत की टीम ने 12 ओवर में ही यह स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खबर IPL 2024 में इस टीम में बनेंगे कप्तान, मचाएंगे धमाल।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हुआ टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच

लेकिन इस मैच में सबसे ऐतिहासिक तो यह रहा है कि केवल 642 गेंद में ही मैच का नतीजा आ गया इससे पहले ऐसा कारनामा साल 1932 में हुआ था जब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में मैच खेला जा रहा था उसे मैच में केवल 656 गेंद में ही मैच खत्म हुआ था और भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मात्र 642 गेंद में पहली बार टेस्ट मैच खत्म हुआ है.