Student Teacher Wedding: टीचर को फीस नही दे पाई छात्रा,तो टीचर ने कर ली शादी,video जारी कर कहा अब असूलेंगे फीस!

Student Teacher Wedding: टीचर को फीस नही दे पाई छात्रा,तो टीचर ने कर ली शादी,video जारी कर कहा अब असूलेंगे फीस! गुरु और शिष्य का रिश्ता हमेशा से ही पवित्र माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि शिक्षक एक कुम्हार होता है जो विद्यार्थी रूपी घड़े को आकार देता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां एक टीचर ने फीस नहीं भर पाने पर स्टूडेंट से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है.

Student Teacher Wedding

वायरल हुए वीडियो में शादी के बाद छात्रा के पति बने टीचर ने बताया कि वह इस छात्रा को पढ़ाता था. 10 हजार रुपये से ज्यादा फीस होने के बावजूद छात्र फीस नहीं दे रहा था। इसके बाद मैंने छात्रा से शादी कर ली. टीचर का कहना है कि अब मैं घर का काम करवाकर पैसे इकट्ठा करूंगी. वायरल वीडियो में टीचर कुर्ता और धोती पहने नजर आ रहे हैं जबकि छात्र स्कूल ड्रेस में नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Kashyap (@kashyap_memer)

वीडियो वायरल होने के बाद लोग टीचर को भला-बुरा कह रहे हैं तो कुछ लोग दोनों पर मजे ले रहे हैं. आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी टीचर और स्टूडेंट के बीच अफेयर की खबर सामने आई हो. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.