Royal Enfield ने बाजार में मचा दिया भौकाल, Jawa, TVS, Honda की हुई बोलती बंद

Royal Enfield sales increased by 20 percent : रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा इस दिग्गज बनाने पूरे ही देश में जलवा बिखरा हुआ है वहीं रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को पिछले ही महीने उत्तराखंड में जमकर भी खरीदा है खबर तो ऐसे सामने आ रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को पिछले महीने 76187 ग्राहक मिले हैं यानी कि पिछले महीने की बिक्री में सालाना आधार पर 1.93% की तेजी देखी गई. चलिए जान लेते हैं पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की बिक्री के बारे में-

Royal Enfield 350cc bike का जलवा

रॉयल एनफील्ड की 330cc बाइक भारत में सबसे लोकप्रिय है। कंपनी के 350cc पोर्टफोलियो में लोकप्रिय Bullet 350, Hunter 350, Meteor 350 और Evergreen Classic 350 शामिल हैं। वही, जनवरी 2024 की बात करे तो रॉयल एनफील्ड के 350cc पोर्टफोलियो में कुल 67,620 यूनिट मोटरसाइकिलें बिकीं। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल जनवरी महीने के 68,183 यूनिट से कम था। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड 350cc पोर्टफोलियो का कुल मार्केट शेयर 88.76 फीसदी है।

20% तक आई बढ़ोतरी

रॉयल एनफील्ड के 350cc से ऊपर के पोर्टफोलियो में पिछले महीने कुल 8,567 यूनिट मोटरसाइकिलें बिकीं। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 जैसी मोटरसाइकिलें आती हैं। वहीं, पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 70,556 यूनिट रही थी। जबकि पिछले महीने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों का कुल निर्यात 5,631 यूनिट रहा था। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की बिक्री भी पिछले महीने मासिक आधार पर 20.19 प्रतिशत बढ़ी है। दिसंबर 2023 में कंपनी सिर्फ 63,387 मोटरसाइकिल ही बेच सकी।