मैगी की हेंकड़ी निकालने के लिए रतन टाटा की कंपनी TATA ने कसी कमर अब टाटा नमक के बाद अब टाटा के नूडल्स खाने को मिलेंगे,रेट इतना कम खुशी से झूम उठोगे आप।

TATA ग्रुप अब आपको चाइनीज फूड का मजा भी देने जा रहा है। खबर आ रही है कि टाटा ग्रुप अब 2 और कंपनियां खरीदने जा रहा है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड के साथ-साथ ऑर्गेनिक इंडिया का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। टाटा ग्रुप की ओर से टाटा नमक से लेकर चाय-कॉफी तक हर तरह का स्वाद आपकी थाली में दिया जा रहा है। अब कंपनी चीनी फूड मार्केट में भी प्रतिस्पर्धा करने की योजना बना रही है।

आपको बता दें कि टाटा ग्रुप 2 फूड कंपनियों का अधिग्रहण करने जा रहा है। इसमें पहली कंपनी कैपिटल फूड्स और दूसरी कंपनी ऑर्गेनिक इंडिया है। कैपिटल फूड्स के पास ‘चिंग्स चाइनीज’ और ‘स्मिथ एंड जोन्स’ ब्रांड हैं। ऑर्गेनिक इंडिया इस समय बाजार में ग्रीन टी समेत कई अन्य तरह के उत्पाद बेच रही है। फिलहाल इस कंपनी में फैब इंडिया ने भी निवेश कर रखा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इसकी औपचारिक घोषणा अगले हफ्ते की शुरुआत में होने की उम्मीद है. इस अधिग्रहण के बाद कंपनी की प्रोडक्ट रेंज और भी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही कंपनी नए सेगमेंट में भी कदम रखेगी।

कितने में हो सकती है डील?

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ‘कैपिटल फूड्स’ में करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. इसके अलावा कैपिटल फूड्स के संस्थापक चेयरमैन अजय गुप्ता के पास 25 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी यह डील करीब 5100 करोड़ रुपये में करेगी. टाटा कंज्यूमर की हिस्सेदारी की कीमत 3825 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा ऑर्गेनिक इंडिया का वैल्यूएशन करीब 1800 करोड़ रुपये होगा. टाटा कंज्यूमर फैबइंडिया से ऑर्गेनिक इंडिया खरीद रहा है।

कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए

दोनों कंपनियों को खरीदने से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) को नए बाजारों में प्रवेश करने और जैविक वस्तुओं के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने की अनुमति मिलेगी। आज के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 3.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर 1,154.10 के स्तर पर बंद हुए।