Bajaj Pulsar का नया अवतार और दमदार माइलेज देख लोग हो रहे हैरान! खरीदने के लिए लंबी लाइन..

Bajaj Pulsar लोगों को काफी पसंद आने वाली बाइक है और इसकी चर्चा हमेशा ही ऑटो सेक्टर में होती भी रहती है. वहीं अब कंपनी ने मार्च तक भारतीय बाजार में छह नई Bajaj Pulsar को लॉन्च करने की बातें कही है जिसका कंपनी पहले ही ऐलान भी कर चुकी है.

Bajaj Pulsar में N150, N160, N250 और F250 के अपडेटेड वर्जन दिखाई देने वाले हैं. इन सबके अलावा बजाज NS400 भी कंपनी के द्वारा लांच की जाएगी जो कि अभी तक की सबसे बड़ी Bajaj Pulsar साबित होगी। दूसरी ओर बजाज इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है, तो आईए जानते हैं बजाज कंपनी की आने वाली गाड़ियों के बारे में-

नई बजाज चेतक की होगी एंट्री

खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि बजाज कंपनी के 125 सीसी पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी बढ़कर 31% तक हो गई है ऐसे में कंपनी ने हाल ही में चेतन रेंज को भी अपडेट कर दिया है और अब बजाज कंपनी जल्द ही नया चेतन मॉडल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल तो बजाज ने चेतन अर्बन और प्रीमियम दो वेरिएंट निकले हुए हैं.

स्क्रैम्बलर और ट्रायम्फ का बढ़ेगा प्रोडक्शन

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 की बिक्री बढ़ रही है। ऐसे में बढ़ती डिमांड के साथ बजाज इन बाइक्स का प्रोडक्शन बढ़ाएगी। अभी तक हर महीने करीब 10,000 यूनिट का उत्पादन होता है, जो नए वित्त वर्ष की पहली छमाही तक बढ़कर करीब 30,000 यूनिट हो जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल ये बाइक्स भारत के 41 शहरों में उपलब्ध हैं।

बजाज चेतक की बिक्री में हो रहा है इजाफा

वही खबर तो ऐसी भी है कि बजाज चेतक की बिक्री में भी हाल के दिनों में इजाफा देखा जा रहा है एक साल में चेतक की मार्केट में हिस्सेदारी 5% से बढ़कर 14% तक हो गई है इन सबके अलावा बजाज नई सीएनजी बाइक पर भी कार्य कर रहा है जिसको अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि यदि बजाज कंपनी नई चेतक को किफायती दामों पर उपलब्ध करवाती हैं तो यह है एक गेम चेंजर भी साबित हो सकती हैं.