OYO Hotel New Rules: अब OYO में महिला मित्र को ले जाना नही रहा आसान, नया नियम लागू..

OYO Hotel New Rules: आज के समय में ओयो होटल काफी ज्यादा प्रसिद्ध और प्रचलित हो चुका है और कोई भी आज के समय यात्रा करते समय जब भी कहीं जाता है तो ठहरने के लिए ओयो होटल को ढूंढता रहता है और बुक कर लेता है क्योंकि काफी ज्यादा साधन आज के समय मिल चुके हैं और ठहरने के लिए ओयो होटल हर एक शहर में आ चुका है मगर वह सारे लोग अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भी ओयो होटल में जाना पसंद करते हैं तो उनको परेशानी भी हो सकती है क्योंकि बेहद सारे कानूनी पचड़ो में भी यह लोग फंस जाते हैं. लेकिन अब कुछ नहीं नियम भी आ चुके हैं यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को ओयो होटल में लेकर जा रहे हैं तो पहले ही है ओयो होटल की नई नियम जान ले.

बहुत बार आप लोग सोशल मीडिया पर या न्यूज़ पर देखते ही होंगे कि बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड साथ में ओयो होटल में जाते हुए किसी कारणवश कुछ गार्जियन लोगों ने पुलिस से शिकायत भी कर लेते हैं और वह शादीशुदा जोड़े भी नहीं होते हैं और पुलिस परेशान उनको करना शुरू कर देती है लेकिन आप पुलिस की परेशानी नहीं चाहते हैं और ना ही आप कोई शादीशुदा जोड़ा है और होटल में ठहर सकते हैं क्योंकि नए नियम आ गए हैं ऐसे में अनमैरिड और मैरिड दोनों लोगों के लिए होटल बनाया गया है क्योंकि कानूनी तौर पर या कोई अपराध की श्रेणी में यह काम नहीं आता है और पूरा अधिकार होता है कि प्रेमी जोड़ा होटल में ठहर सकता है.

हालांकि बिना किसी डर के यदि पुलिस भी आपसे कुछ पूछताछ करती है तो आपको आपकी आईडी कार्ड मांग सकती है जिसमें आपसे पूछा जा सकता है कि आपकी आयु क्या है यदि आपकी आयु 18 साल है या उससे ऊपर है तो पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती हैं क्योंकि पुलिस यदि कुछ करती तो वह मौलिक अधिकारों का हनन माना जाएगा और आप इसकी शिकायत अदालत में भी कर सकते हैं क्योंकि मौलिक अधिकार आपका पहला अधिकार है और इसे कोई भी नहीं रोक सकता।

प्रेमी जोड़े को कमरा देने से इनकार नहीं कर सकते ओयो होटल

यदि आप किसी ओयो होटल में जा रहे हैं आप शादीशुदा हो या फिर कोई प्रेमी जुदा हो होटल वाले आपको कमरा देने से मन नहीं कर सकते यदि आप प्रेमी जोड़ा भी है तो आपकी आईडी कार्ड जरुर चेक कर सकते हैं उसके बाद आपको आसानी से कमला मिल जाता है क्योंकि एक आईडी कार्ड होना अनिवार्य है और बिना आईडी कार्ड के होटल में रूम नहीं मिलता है चाहे आप किसी भी आयु के क्यों नहीं हो आईडी कार्ड देना ही पड़ेगा क्योंकि होटल वालों का यह नियम लगाया गया है कि बिना आईडी कार्ड के होटल में कोई भी रूम नहीं देना है.

प्रेमी जोड़े को साथ रहने का अधिकार आखिर कौन देता है?

गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड आज के समय में हर किसी के ही होते हैं वह कहीं ना कहीं इस टीवी करते हैं और एंजॉयमेंट भी करते हैं क्योंकि यह अधिकार अनुच्छेद 21 के तहत अविवाहित कपल को साथ में रहने का दिया गया है देश की सुप्रीम कोर्ट ने यह अधिकार के द्वारा साफ भी कर दिया है कि अनुच्छेद 21 के तहत कोई भी प्रेमी जोड़ा अपनी मर्जी से होटल भी रुकने का उसे पूरा अधिकार है अपनी सहमति से दोनों शारीरिक संबंध बना भी सकते हैं आप लोग न्यूज़ में अक्सर सुनते ही होंगे कि लिविंग रिलेशनशिप बहुत लोग रह रहे हैं तो वह सही है क्योंकि लिविंग रिलेशनशिप का मतलब ही है होता है कि बिना शादीशुदा के किसी के साथ रहना और इसको लेकर गार्जियन भी कुछ नहीं कह सकते क्योंकि अनुच्छेद 21 के तहत देश की सर्वोच्च न्यायालय ने यह अधिकार का मतलब साफ किया है.

2 thoughts on “OYO Hotel New Rules: अब OYO में महिला मित्र को ले जाना नही रहा आसान, नया नियम लागू..”

  1. We are a group of volunteers and starting a new
    scheme in our community. Your site provided us with valuable info to work on. You have done an impressive job and our entire community will be grateful to you.

Leave a Comment