अनुपमा सीरियल में लीप के बाद कई नई एंट्री और किरदारों की झलक देखने को मिल रही है, जो अनुपमा और अनुज की जिंदगी में अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अनुपमा जहां अमेरिका में अपनी नई जिंदगी की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं, वहीं अनुज हर वक्त अनुपमा के करीब महसूस कर रहे हैं. लेकिन छोटी अनु यानी आध्या की वजह से वह इस एहसास को बयां नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन अब कई रुकावटों के बाद दोनों की मुलाकात होने जा रही है जिसका प्रोमो सामने आ गया है.
अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड का प्रोमो टेलीचक्कर ने शेयर किया है, जिसमें अनुज और राहुल एक दूसरे से प्यार की बातें कर रहे हैं. वहीं राहुल अनुपमा को देख रहा है और अनुज अनुपमा की यादों में खोया हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच श्रुति जोर से अनुज को बुलाती है. वहीं राहुल अनुपमा का नाम पुकारता है. वहीं अनुज पीछे मुड़कर अनुपमा का सामना करता दिख रहा है, जिससे दोनों इमोशनल नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस प्रोमो को शेयर करने के बाद फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है. एक यूजर ने लिखा, सब कुछ जल्द ठीक हो जाए. वहीं कई फैंस ने दिल वाले इमोजी शेयर किए. लेकिन कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे अनुपमा और अनुज की जिंदगी में कोई नया शख्स नहीं चाहते. अनुपमा के आने वाले एपिसोड की बात करें तो किंजल और एंजल पार्क में आते हैं, लेकिन उन्हें अनुपमा वहां नहीं मिलती है. वहीं रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट हो जाता है और आग लगने से अनुपमा बेहोश हो जाती है. राहुल उनकी मदद करते नजर आएंगे.