Netflix Ke Baad Ab Disney lega Password Sharing ka Extra Charge: बीते ही साल Netflix ने एक्स्ट्रा वसूल किया था. दरअसल, जो लोग घर से बाहर के लोगों के साथ पासवर्ड शेयरिंग कर रहे थे उन लोगो से Netflix ने एक्स्ट्रा चार्ज वसूल किया था. कंपनी के द्वारा यह कदम अपना ज्यादा रेवेन्यू बनाने के लिए उठाया गया था लेकिन अब नेटफ्लिक्स के नक्शे कदम पर चलते हुए disney+ में भी बड़ा ऐलान कर दिया है. कहा तो ऐसा जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनो में पासवर्ड शेयरिंग वह खत्म करने के लिए नया प्लान लागू करने जा रही है.
Disney+ के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जॉन्सटन ने बुधवार को disney+ अकाउंट के पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए नई पहल की है. उन्होंने यहां तक बताया है कि यदि कोई किसी दूसरे के अकाउंट से लोगों करता है तो वहां खुद के सब्सक्रिप्शन का सिग्नल मिलेगा इसके लिए उसको अब एक्स्ट्रा चार्ज तक देना पड़ सकता है. रीजनिंग प्लस के फाइनेंशियल के का खाने का मतलब यह है कि यदि आप अपने सब्सक्रिप्शन को शेयर करते हैं तो आपका हैंडसेट ऑटोमेटेकली लोग आउट हो जाएगा और उसको फिर से चालू करने के लिए आपसे पैसे लिए जाएंगे।
Netflix Ke Baad Ab Disney lega Password Sharing ka Extra Charge
अपनी बात को रखते हुए उन्होंने आगे यहां तक बताया है कि डिजनी प्लस में इस रिस्ट्रिक्शन की शुरुआत मार्च 2024 से करने की सोच रखी है इसकी मदद से पासवर्ड शेयरिंग पर भी लगाम लगाना है हालांकि यह काम कैसे करेगा उसके बारे में अभी तक कंप्लीट डिटेल सामने नहीं आए हैं.
नेटफ्लिक्स की तरह करेगा काम
नेटफ्लिक्स की तरह ही डिज्नी का भी प्लान पासवर्ड शेयरिंग को रोकना है इसके लिए नए फीचर्स को पेश किया जा रहा है जो कि घर के बाहर रहने वाले एक्स्ट्रा मेंबर को ऐड करने पर एक्स्ट्रा पेमेंट करने के लिए रहेगा यह ठीक नेटफ्लिक्स के फीचर्स की तरह ही दिखाई देगा जो घर से बाहर रहने वाले यूजर्स के साथ पासवर्ड शेयरिंग करते हैं तो नेटफ्लिक्स उनसे एक्स्ट्रा पेमेंट को कहता है.