MS Dhoni Video: भारत से ज्यादा Dhoni को पसंद है पाकिस्तान का खाना, अपने फैंस को पाकिस्तान जाने की दी सलाह। MS Dhoni का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेड कर रहा है. वीडियो में माही एक शख्स से बात करते हुए उसे पाकिस्तान जाकर स्वादिष्ट खाना खाने की सलाह देती नजर आ रही हैं. हालांकि, शख्स धोनी की इस सलाह को मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. आइए आपको समझाते हैं कि पूरा मामला क्या है.
MS Dhoni को दी पाकिस्तान जाने की सलाह
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एमएस धोनी एक होटल में नजर आ रहे हैं. माही रिसेप्शन के पास खड़े होकर किसी अनजान शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान उस शख्स को अच्छा खाना खाने के लिए एक बार पाकिस्तान जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni Video-
🗣️ MS Dhoni said "You should go to Pakistan once for food. It's amazing. 👌"#CricketTwitterhttps://t.co/GRkWjhnHp4
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) December 29, 2023
हालांकि यह सलाह देते समय माही के चेहरे पर मुस्कान है और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह यह बात मजाकिया अंदाज में कह रही हैं. शख्स माही की पाकिस्तान जाने की सलाह से साफ इनकार करता हुआ सुनाई दे रहा है. इसके बाद वीडियो में धोनी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.