जिस मीरा मांझी को बिन मांगे PM मोदी ने दे दिया था गिफ्ट,अब देखें खुद मीरा मांझी का कैसे बढ़ गया लालच!

इन दोनों अयोध्या की मीरा मांझी काफी ज्यादा चर्चा में है वही खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि मीरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने पति को नौकरी देने का आग्रह तक किया है यह वही मीरा मांझी है जिसके घर पर 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के दौरे के दौरान गए थे वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे के बाद मीरा मांझी और उनके परिवार को चिट्ठी लिखकर नए साल के बारे में बधाई अभी है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र के साथ कुछ तोहफे भी भेजे थे अब मीरा मांझी ने अपने पति के लिए नौकरी के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी से विनती की है.

इस दौरान मीरा मांझी का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य अच्छा बना रहे इसलिए उनके पति को नौकरी मिल जाए उन्होंने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भेजे गए तोहफा में बच्चों का बैग पेंसिल टिफिन यही सब कुछ था मैं आपको धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारे बच्चों को इतना कुछ दिया है अब बस उनसे यही विनती है कि हमारे पति को कहीं पर भी छोटी-मोटी नौकरी दे दे कि आगे चलकर हमारे बच्चों के लिए उनका भविष्य सुधर जाए बस में यही उनसे कहना चाहती हूं कि हमारे बच्चों को का आगे चलकर भविष्य अच्छा हो जाए.

प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा तोहफा और शुभकामनाएं

वायरल हो रहे इस खत में प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दी है और कहां है कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप एवं आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और उनके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई है अयोध्या में आने के बाद मैं भी कई टीवी चैनल पर आपका इंटरव्यू देखा है उनमें आपका एवं परिवार के सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल एवं सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभव को शेयर किया है उसे देखकर अच्छा लगा है.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी आगे लिखते हैं कि आपका उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वी लाभार्थी बना एक आंकड़ा भर नहीं है बल्कि मैं इसे प्रभु देशवासियों के बड़े-बड़े पूर्ण होने की कड़ी के रूप में देख रहा हूं.