बिना सरकारी नौकरी किए भी आपको रिटायरमेंट के उम्र में,ऐसे मिलेगा पूरे 1 करोड़ का फंड!

Matual Funds Invest Tips: आज के समय में हर कोई अपने आने वाले कल को लेकर काफी ज्यादा परेशान है इसलिए भविष्य में किसी प्रकार से पैसा से हो जाए इसके लिए हाथ पैर मारता ही रहता है. इन्हीं में से एक इन दोनों लोगों में म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने की आदत लगातार बढ़ती हुई नजर रही है यदि आप लोग भी इन म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो यहां आपको बता दे कि इनमें लंपसम और SIP दो में निवेश के विकल्प होते हैं.

Matual Funds Invest Tips
Invest Tips

लंपसम की बात करें तो यहां पर एकमुश्त संख्या में पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है जबकि SIP में मंथली बेसिस पर ही इन्वेस्ट किया जाता है यदि अभी तक के आंकड़े देखे जाए तो म्युचुअल फंड क्वेश्चन 12 से 15% तक का रिटर्न दे रहा है. (Matual Funds Invest Tips)

Matual Funds Invest Tips: 4000 से बनाएं 1.3 करोड़

ऐसे में यदि हिसाब से देखा जाए तो यदि आप लोगों की सैलरी ₹20000 की है तो आप आसानी से ₹4000 का मंथली इन्वेस्ट कर सकते हैं यदि आप लोग ₹4000 का मंथली इन्वेस्ट कर लेते हैं और आपको 15% तक का औसतन रिटर्न भी मिल जाता है तो इस हिसाब से आप अपने आने वाले 25 सालों में 1.3 करोड रुपए का फंड बना सकते हैं, आपको बता दे कि यह आंकड़ा इन्वेस्ट करने की शुरुआत करने वाले व्यक्ति के ऊपर भी निर्भर करता है कि उसकी आयु कितनी है.