LIC धनवर्षा स्कीम: यह होती है स्कीम! एक बार भरना पड़ता है पैसा और मिलता है 10 गुना रिटर्न

LIC धनवर्षा स्कीम: LIC देश की सबसे प्रसिद्ध कंपनी मानी जाती है और इस कंपनी में इन्वेस्ट करने में कोई भी पीछे नहीं हटता है क्योंकि इसकी पहचान आज के समय में बच्चे बच्चे को है. वही देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के पास कई शानदार स्कीम के ऑफर भी आते रहते हैं आज हम आपको एक ऐसे ही बंपर स्कीम के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

हम बात कर रहे हैं एलआईसी की धनवर्षा योजना के बारे में तो लिए बताते हैं आपको इसके फायदे-

LIC धनवर्षा स्कीम

पॉलिसी में सबसे खास बात तो यह है कि इसमें आपको केवल एक बार का ही प्रीमियम देना पड़ता है और इस स्कीम में आप एक बार प्रीमियम जमा कर लेते हैं तो 10 गुना तक का आपको रिटर्न प्राप्त हो सकता है वही धन वर्षा स्कीम एक नॉन पार्टिसिपेट, पर्सनल, सिंगल प्रीमियम और बैंक सेविंग बीमा योजना है.

इस स्कीम में जबरदस्त फायदे हैं यदि आप 10 लख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको 10 साल के बाद 1 करोड रुपए तक मिल जाता है वहीं एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी को आप 10 या 15 साल तक के लिए भी खरीद सकते हैं ऐसे में 10 साल की पॉलिसी खरीदने की कम से कम आयु 3 साल और 15 साल की खरीदने के लिए कम से कम 8 साल की उम्र होना आवश्यक है वहीं इस पॉलिसी में कम ब्याज दर पर आप लोन की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.