Koffee With Karan 8:-अपनी माँ शर्मिला टैगोर के बिकिनी पहनने पर सैफ अली खान ने दिया ये जवाब हर कोई हैरान: कॉफी विद करण एक रियलिटी चैट शो है और इसे करण जौहर के द्वारा होस्ट किया जाता है. अभी तक इसके साथ सीजन आ चुके हैं और अब आठवां सीजन चल रहा है. ऐसे में कॉफी विद करण हर बार की तरह इस बार भी नए-नए खुलासे कर रहा है. ऐसे में इस शो मी सितारों की पर्सनल लाइफ और उनकी डेटिंग की खबरों के बारे में सुना जाता है.
Koffee With Karan 8 में सैफ अली खान और शर्मिला टैगोर
इस बीच करण जौहर के कॉफी विद करण में सैफ अली खान और उनकी माता शर्मिला टैगोर दिखाई दी है दोनों मां बेटों की जोड़ी काफी कमल की लग रही थी और दोनों ने अपनी जिंदगी के जुड़े हुए दिलचस्प किस्से भी बताए हैं इस बीच शर्मिला टैगोर के बिकिनी विवाद पर भी सवाल खड़ा हुआ जिस पर दोनों का रिएक्शन भी आया है तो आईए जानते हैं की बिकनी विवाद पर क्या कुछ कहा है सितारों ने?
सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर से करण जौहर ने जब कहा कि मैं बात कर रहा हूं आपके फेमस बिकनी फोटोशूट के बारे में जो फिल्म फेयर के कर के लिए 60 के दशक में शूट किया गया था उसे समय किसी ने भी इस प्रकार का फोटो शूट करवाने की हिम्मत नहीं थी और मैंने सुना था कि कोई नहीं चाहता था कि आप ऐसे पोज दे. फोटोग्राफर भी आपकी फोटो क्लिक करते समय काफी नर्वस था?
हालांकि करण जौहर की इतनी बातें सुन लेने के बाद सैफ अली खान का रिएक्शन आया उन्होंने कहा कि उन्हें वह समय याद है वह उन दिनों बोर्डिंग स्कूल में थे और दोस्त उनका फोटो दिखाकर पूछा करते थे कि क्या यह तुम्हारी मां है? ऐसे में सैफ अली खान की बातों को सुनने के बाद शर्मिला टैगोर ने भी रिएक्शन किया और कहा कि वह मानती है कि उसे समय फोटोग्राफर थोड़े से नर्वस थे लेकिन उन्होंने फोटोशूट के दौरान केवल यह सोचा था कि वह अच्छी लग रही है उन्हें एक बात का बेहद दुख है कि लोगों ने उनकी इस फोटोशूट का मतलब ही गलत निकला था.
शर्मिला टैगोर आगे बताती है कि केवल उनकी फोटो को देखकर लोगों ने यहां तक मान लिया था कि वह फास्ट फॉरवार्ड है और वह इस फोटोशूट से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है लेकिन उन्होंने यह सब नहीं सोचा था वह तो केवल यह सोच रही थी कि वह इसमें बेहद ही अच्छी लग रही है.
अभिनेत्री आगे इस बात को जारी रखते हुए बताते हैं कि उनकी यह फोटो जब फिल्म फेयर से सामने आई तो लंदन में सूट कर रही थी उन्हें निर्देशक शक्ति समानता का फोन आया था और उन्होंने अभिनेत्री को लंदन से वापस आने के लिए कहा था ताकि वह लोगों के साथ बातचीत कर सके.
वही शर्मिला टैगोर ने अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया कि निर्देशक का कहना था कि यदि उन्हें लोगों के बीच में रहना है तो इस तरीके से नहीं पेश आ सकती तब अभिनेत्री उनकी बातों से काफी नाराज हुई उन्हें उसे जमाने में ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा इस फोटो को लेकर पार्लियामेंट तक सवाल पूछे गए.
इतना ही नहीं बल्कि उनके पति को टेलीग्राम से उनकी फोटो भेजी गई और पूछा गया की अच्छी लग रही है जिसके बाद शर्मिला टैगोर शांत हो गई और उसके बाद उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि उन्हें लोगों के सामने किस प्रकार से पेश आना है इसके बाद शर्मिला टैगोर ने ‘आराधना’ फिल्म की और लोगों ने उसके लिए उन पर खूब प्यार लुटाया।