Kinetic Luna: 23 साल बाद नए लुक में धूम मचाने आ रहा luna! आप लोगों ने कभी ना कभी लूना गाड़ी के बारे में तो सुना ही होगा यह गाड़ी उसे समय की बड़ी ही कमाल की मोटरसाइकिल थी यदि गाड़ी में पेट्रोल भी नहीं है तो भी साइकिल की तरह पैदल लगाकर इसे चला सकते थे वही 1970 से 80 के दशक में 50 सीसी इंजन वाली लूना भारत में एक घरेलू मोटरसाइकिल बन रही थी वही उसे समय में है जिसे ₹2000 की कीमत पर ही बाजार में पेश किया गया था और करीब 28 सालों तक इस गाड़ी ने भारत में धूम मचाया है. हालांकि अब कंपनी ने 21वीं सदी से पहले ही साल 2000 में इसका प्रोडक्शन ही बंद कर दिया था लेकिन अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के अवतार में एक बार फिर से सामने आने वाली है.
Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए Good news, दाम में भारी गिरावट!
Kinetic Luna EV का इंजन और लुक
लूना गाड़ी अपने आप में एक पॉप्युलर गाड़ी है और एक समय ऐसा भी था जब इसके निर्माता कंपनी प्रतिदिन 2000 इकाइयां बेचा करती थी पूरे तीन दशक के दौरान कंपनी ने 5 लाख से अधिक इकाइयां बची है और अब करीब तीन दशक के बाद पुणे की राजनीतिक ग्रीन अपने पॉपुलर मोपेड लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी में जुटी हुई है और नए अवतार वाले मॉडल का इंजन और लुक भी बिल्कुल नया ही होगा।
पहला डिजाइन 26 जनवरी को होगा रिलीज
मिल रही जानकारी के अनुसार ऐसा भी बताया जा रहा है कि Kinetic Luna EV का पहला डिजाइन 26 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि मीडिया से बातचीत करते हुए काइनेटिक ग्रीन के संस्थापक उलझा फिरोदिया मोटवानी का कहना है कि चल मेरी लूना एक यादगार विज्ञापन अभियान रहा है जिसे हमेशा ही याद किया गया है उन्होंने यह भी कहा है कि आज मुझे यह कहते हुए भी बेहद खुशी हो रही है कि काइनेटिक ग्रीन लूना के लिए एक नए अभियान के लिए पीयूष पांडे और उनकी एजेंसी 82.5 कम्युनिकेशन के साथ एक बार फिर से सहयोग करके इसका जादू देश भर में भी बिखरेगी।
Kinetic Luna EV की कीमत
जानकारी तो ऐसी मिल रही है कि काइनेटिक लूना की हाई स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है वहीं फेम 2 स्कीम के तहत इसकी खरीद पर सब्सिडी भी दी जाएगी ऐसा भी अनुमान बताए जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इसकी कीमत 82 हजार रुपए के आसपास हो सकते हैं.