Kawasaki Ninja 400 पर मिल रहा 40000 का डिस्काउंट, तो इस सेगमेंट पर Kawasaki दे रहा 60000 तक की छूट, जाने क्या है Kawasaki Good Times Voucher

Kawasaki Good Times Voucher: Kawasaki नाम तो सुना ही होगा. यह एक प्रीमियम बाइक है यदि आप इस भाई को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि Kawasaki इस महीने अपनी कुछ मोटरसाइकिल पर शानदार डिस्काउंट पेश कर रही है. Kawasaki कंपनी छोटा-मोटा नहीं बल्कि ₹60000 तक का डिस्काउंट दे रही है. इसका मतलब आप लोग समझ सकते हैं कि ₹100000 की गाड़ी आपको 40000 में ही मिल जाएगी। तो आईए जानते हैं Kawasaki के दमदार Discount Offer के बारे में-

दरअसल, Kawasaki Good Times Voucher अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है. जिसे बाइक की एक्स शोरूम कीमत पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. मिल रही जानकारी के अनुसार, Kawasaki Good Times Voucher को Radeem करने के बाद ही बाइक की एक्स शोरूम कीमत से छूट मिल जा रही है और यह वाउचर स्टॉक उपलब्धता के अधीन केवल 31 जनवरी 2024 तक ही लागू है.

Honda SP 125: महंगी बाइक लेना अब हुआ आसान , आसान EMI ऑफर के साथ

मिल रहा है ₹60000 तक का भारी भरकम डिस्काउंट

इस ऑफर के तहत Kawasaki Ninja 650 पर 30,000 रुपये, Kawasaki Vulcan S मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपये, Kawasaki Versus 650 पर 20,000 रुपये और Kawasaki Ninja 400 पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। अगर आप भी डिस्काउंट पर Kawasaki बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 31 जनवरी तक का समय है.

Kawasaki Good Times Voucher Discount

MODELDISCOUNT
Kawasaki Ninja 40040,000 rs
Kawasaki Vulcan S60,000 rs
Kawasaki Ninja 65030,000 rs
Kawasaki Versus20,000 rs
Kawasaki Good Times Voucher

Kawasaki ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक

Kawasaki मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले महीने भारत में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल W175 अर्बन रेट्रो लॉन्च की। कंपनी की इस सबसे सस्ती बाइक की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह अपने स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 12,000 रुपये सस्ता है। यह कावासाकी की रेट्रो डिजाइन वाली बाइक है जिसमें अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। इस बाइक में 175cc का एयर कूल्ड इंजन है जो 12.8 bhp की पावर और 13.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Kawasaki बाइक्स की कीमत

Kawasaki Ninja 400 की कीमत 24 लाख रुपये से शुरू होती है। Kawasaki Ninja 650 की कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरू होती है। इन दोनों बाइक्स में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इनके इंजन भी काफी ताकतवर होते हैं. क्रूजर सेगमेंट में आने वाली Kawasaki Vulcan S की बात करें तो इसे 7.2 लाख रुपये में बेचा जाता है। Kawasaki बाइक्स हमेशा से ही भारतीयों को पसंद आती रही हैं। इनकी निंजा सीरीज सबसे ज्यादा बिकती है और इस डिस्काउंट के बाद इसकी बिक्री और भी बढ़ जाएगी।

Join US क्लिक करें
Kawasaki Good Times Voucher