आप भी अपने पुरानी बाइक-स्कूटी को बना सकते हैं इलेक्ट्रिक बाइक,बस यहां देना होगा आवेदन.!

Just Electric Conversion Kit: आज के दौर में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है और मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है लेकिन यह भी बिल्कुल सच है कि पेट्रोल व्हीकल की तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी महंगा भी होता है यही कारण है कि हर कोई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं खरीद पाता लेकिन अब नई बाइक तो बजट से बाहर हो गई है लेकिन पुराने व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट करना आपके बजट में होगा यहां जानते हैं कि आप किस प्लेटफार्म से अपनी गाड़ी को इलेक्ट्रिक वर्जन में चेंज करवा सकते हैं.

Just Electric Conversion Kit
Just Electric Conversion Kit

जस्ट इलेक्ट्रिक एक ऐसी भारतीय कंपनी है जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल के कन्वर्जन Kit बनाया करते हैं वही Just Electric Conversion Kit का इस्तेमाल करके ही आप अपनी पुरानी किसी भी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं. इस कन्वर्जन Kit में इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, कंट्रोल यूनिट और बाकी जरूरी सभी टूल्स शामिल होते हैं. Just Electric Conversion Kit की कीमत की बात की जाए तो यह है ₹25000 से शुरू हो जाते हैं हालांकि इसकी कीमत बाइक के मॉडल और आपके द्वारा चुने जा रहे ऑप्शन पर भी डिपेंड होती है.

इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने के लिए फॉलो करें यह स्टेप

  • सबसे पहले आप अपनी बाइक को जस्ट इलेक्ट्रिक के ऑफिस में लेकर चले जाए.
  • ऑफिस में जस्ट इलेक्ट्रिक के इंजीनियर आपकी बाइक का रिव्यू करेंगे और सुनिश्चित भी करेंगे कि इस बाइक का कन्वर्जन किया जा सकता है या नहीं किया जा सकता.
  • यदि आपकी बाइक कन्वर्जन की टर्म को पूरा कर लेते हैं तो इंजीनियर आपकी बाइक के इंजन को हटा देते हैं.
  • इंजन हटाने के बाद वह आपकी बाइक पर कन्वर्जन कित को इंस्टॉल कर लेंगे.
  • ऐसे में कन्वर्जन पूरा होने के बाद इंजीनियर आपकी बाइक आपको दे देंगे और इसके बाद इलेक्ट्रिक बाइक चलाने का आप एक्सपीरियंस उठा सकेंगे.

Just Electric कन्वर्जन के फायदे

  • इलेक्ट्रिक कन्वर्जन एक किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है.
  • यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता और एक आसान प्रक्रिया है.
  • Just Electric Conversion Kit का इस्तेमाल करके आप अपनी बाइक को नया मॉडल और जीवन दे पाएंगे.
Just Electric Conversion Kit