कितने साल की होती है किंग कोबरा की उम्र? जानकर उड़ जाएंगे होश…

कितने साल की होती है किंग कोबरा की उम्र? दुनिया की बात करें तो सबसे खतरनाक जानवरों में से एक सांप को माना गया है कुछ सांप इतने भी ज्यादा खतरनाक माने गए हैं कि चंद सेकंड में ही वह किसी इंसान की जान तक ले सकते हैं हालांकि ज्यादातर प्रजातियों के सांप इंसान से डरते भी है और उनके संपर्क में आने से हमेशा बचना चाहते हैं लेकिन वही आज हम आपको सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा के बारे में बताने वाले हैं कि उनकी आयु कितनी होती है?

कितने साल तक जिंदा रहता है किंग कोबरा?

की तमाम प्रजातियों में कोबरा प्रजाति काफी प्रमुख है भारत में भी जहरीले कोबरा पाए जाते हैं वहीं उनकी आयु की बात करें तो अनुमान 25 से 30 साल के बीच की किंग कोबरा की आयु मानी गई है ऐसे में यदि वह चिड़ियाघर में बंधक बनाकर रखे जाते हैं तो उनकी आयु 35 से 40 साल तक भी हो सकती है.

सबसे ज्यादा आयु किस सांप की होती है?

जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि किंग कोबरा की आयु 25 से 30 साल के बीच होती है लेकिन यह सबसे ज्यादा आयु नहीं है बल्कि इससे ज्यादा उम्र तो बड़ा अजगर यानी कि बोआ कंस्ट्रिक्टर की होती है. दरअसल बड़ा अजगर ही एक ऐसी प्रजाति है जो सर्वाधिक दिन तक जिंदा रहती है इसकी आयु 40 साल तक की हो सकती है और यह दुनिया के सबसे लंबे सांप में से एक माने जाते हैं.