SAMSUNG यूजर्स के लिए बुरी खबर! 1 मार्च से अब ये सुविधा Google का नही मिल पाएगा..

Google Assistant will not support smart TV from March 1, 2024: यदि आप लोग भी सैमसंग कंपनी के दीवाने हैं तो आप लोगों को काफी बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है क्योंकि सैमसंग कंपनी ने हाल ही में गूगल असिस्टेंट के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है जी हां अब सैमसंग टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट ही नहीं दिया जाएगा।

Google Assistant will not support Samusung smart TV from March 1, 2024

रिपोर्ट तो ऐसी आ रही है कि 1 मार्च 2024 से सैमसंग की स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट काम करना बंद कर देगा हालांकि अब सवाल भी यही खड़ा होता है कि आखिरकार क्यों ऐसे हो रहा है?

हालांकि गूगल असिस्टेंट फीचर हर किसी स्मार्ट टीवी के लिए बंद भी नहीं किया जा रहा है जी हां यह फीचर कुछ खास सैमसंग के स्मार्ट टीवी को सपोर्ट करना बंद कर देगा तो लिए बताते हैं कि किन स्मार्ट टीवी में चालू रहेगा गूगल असिस्टेंट?

Google Assistant नहीं चलेगा इन मॉडल्स में

दरअसल, साल 2020 के लाइफस्टाइल टीवी और 2020 के क्रिस्टल यूएचडी टीवी में गूगल असिस्टेंट नहीं चलेगा। वहीं साल 2020 के 8K और 4K क्यूएलईडी टीवी में भी सपोर्ट नहीं करेंगा। कितना ही नहीं बल्कि 2021 और 2022 के सैमसंग स्मार्ट टीवी के मॉडल में भी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट नहीं करेगा।

रिपोर्ट की मानी जाए तो साल 2020 में ही सैमसंग कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का सर्विस जोड़ा था हालांकि इस साझेदारी को मेहर अभी 4 साल भी नहीं हुए हैं और यह है बंद होने जा रहा है रिपोर्ट की मानी जाए तो गूगल पॉलिसी में बदलाव की वजह से ऐसा किया जा रहा है हालांकि गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के बंद होने की खास वजह का अभी तक मालूम नहीं चल पाया है.

आखिर क्या होता है गूगल असिस्टेंट? Google Assistant Work

अगर गूगल असिस्टेंट फीचर की बात करें तो यह किसी भी कमान को वॉइस सपोर्ट करता है मतलब की बोलकर आप स्मार्ट टीवी को चला सकते हैं साथ ही वॉल्यूम को भी कम-ज्यादा किया जा सकता है. इन सबके अलावा किसी भी एप्लीकेशन को वॉइस कमांड से ओपन तक किया जा सकता है. यह एक गूगल का ओन्ड सर्विस है जिसे ज्यादातर स्मार्ट टीवी में ही दिया जा रहा है.