Gold rate Today: बजट से पहले ही सोने चांदी के रेट में भारी बदलाव!

Gold rate Today: बजट से पहले ही सोने चांदी के रेट में भारी बदलाव! सोने और चांदी की कीमत में लगातार पिछले काफी समय से उतर चढ़ाव देखा जा रहा है वहीं अब खबर तो ऐसी भी सामने आ रही है कि वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली सी गिरावट भी देखी जा रखी है. वहीं MCX पर सोने का दाम 62600 के नीचे आ पहुंचा है. हालांकि कम कीमतों में मिडिल ईस्ट में पढ़ते हुए तनाव के चलते तेजी भी दर्ज की गई थी वहीं विदेशी बाजारों में भी दोनों के दामों में एक्शन देखा गया था.

Gold rate Today

ऐसे में घरेलू वायदा बाजारों में सोने और चांदी के दामों में सपाट कारोबार हो रहा है MCX पर सोने के दाम में मामूली गिरावट के चलते 62585 रुपए प्रति 10 ग्राम पर सोने चल रहा है वहीं बुधवार को सोने के दाम करीब ₹50 कम हुए हैं ऐसे में चांदी की कीमत में भी ₹40 की हल्की सी गिरावट देखी जा रही है

COMEX पर दाम

सोने-चांदी की कीमतों में कल की तेजी के बाद अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। COMEX पर सोने का भाव मामूली बढ़त के साथ 2050 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 23.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। इससे पहले मंगलवार को मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के कारण सुरक्षित ठिकाने की मांग में उछाल आया था. साथ ही फेड आज देर शाम ब्याज दरों पर फैसला लेगा. निवेशकों की नजर दोनों घटनाओं पर है.