भूल जाओगे JIO! यह कंपनी दे रही 14 रुपए 300Mbps स्पीड वाला धांसू प्लान, मिलेंगे 20 से ज्यादा OTT फ्री….

Excitel Internet Service: Excitel अपने प्लान में बदलाव करती रहती है। अगर आप भी कोई सस्ता और अच्छा प्लान तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय साबित हो सकता है। इसके अलावा इसमें कई खास ऑफर भी उपलब्ध हैं, तो आइए आपको ऐसे प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं। कम कीमत में आपको 300-400Mbps तक की स्पीड मिलती है।

Excitel Internet Service

नए प्लान में 20 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी बेहतरीन स्पीड के साथ दिया जाता है। अगर आप 474 रुपये प्रति माह का प्लान खरीदते हैं तो आपको 400Mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं अगर आप 424 रुपये प्रति माह का प्लान खरीदते हैं तो आपको 300Mbps की स्पीड मिलती है।

Excitel Internet Service
Excitel Internet Service

हम आपको पहले ही बता दें कि इस लाभ का लाभ उठाने के लिए आपको पूरे साल का रिचार्ज कराना होगा। यानी पूरे साल का भुगतान एक साथ करना होगा. वहीं जियो ब्रॉडबैंड में इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 550 रुपये खर्च करने होंगे. 424 रुपये वाले प्लान के मुताबिक आपको प्रतिदिन 14 रुपये चुकाने होंगे.

यह OTT मिलेंगे फ्री

यह ऑफर 12 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक उपलब्ध है। दोनों प्लान 30 दिनों की सदस्यता प्रदान करते हैं और इन्हें खरीदने के बाद आपको OTTPlay, SonyLIV, ZEE5, SunNXT, Alt Balaji, Aha Telugu, NammaFlix, RunTV, OmTV, Play Flix. , Bollywood Play, iTap, Kancha Lanka, Fancode दिए जा रहे हैं. यानी ओटीटी को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.