देशभर में सर्दी कहर बरपा रही है. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्से इस वक्त घने कोहरे की चपेट में हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और कश्मीर तक ठंड का असर है. हालात ऐसे हैं कि यहां रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पारा माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और तापमान में इतनी गिरावट के कारण डल झील जमने लगी है. नलों और पाइपों में पानी भी बर्फ में बदल गया है.
हालांकि पिछले दो दिनों से कश्मीर में कोहरे से राहत है, लेकिन देश के अन्य हिस्सों जैसे यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा में कोहरा कहर बरपा रहा है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
#WATCH | Jammu & Kashmir: A dense layer of fog engulfs Srinagar as temperature dips further; visuals from Dal Lake shot at 09:00 AM pic.twitter.com/CDpjAvpEx6
— ANI (@ANI) December 31, 2023
गौरतलब है कि कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां चल रहा है, जो भीषण ठंड का समय है. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डल झील के पास रहने वाले एक युवक ने बताया कि डल झील का पानी जम गया है, इसलिए यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं, कश्मीर में सड़क किनारे कई जगहों पर पानी जमा हुआ नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि दिसंबर की तरह नए साल का भी शुरुआती महीना सूखा और बारिश रहित रहने की संभावना है। इस मामले में मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 से 5 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं. विभाग ने बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है. लेकिन पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.