JIO vs Airtel: JIO का धमाका केवल 269 रु में दे रहा है 42 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल फ़्री Airtel के निकले पसीने।

JIO vs Airtel: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो लगातार अपने ग्राहक को लुभाने में लगी रहती है जिसके लिए यूजर्स को कंपनी नए-नए प्लान ऑफर करती रहती है इन सबके अलावा देश में एक वोट टेलीकॉम कंपनी है जिसका नाम एयरटेल है एयरटेल भी जिओ कंपनी की तरह ही अपने ग्राहकों का दिल जीतने के लिए काफी सारे ऑप्शन निकलती रहती है. आज हम आपको इन दोनों ही कंपनियों के ₹300 से काम के प्लान के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि किसका प्लान ज्यादा भारी पड़ रहा है.

Amazon Work From Home 2024: Amazon से घर बैठे लाखों में करे कमाई,बस इस तरीके को करें फॉलो!

रिलायंस JIO का 269 का प्लान

जिओ कंपनी भी 269 रुपए के प्लान लेकर आई है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रहा है और इस प्लान के साथ रोजाना डेढ़ जीबी तक का डाटा मिल रहा है यानी की कुल मिलाकर 28 दिन तक 42 जीबी तक का डाटा जिओ कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है ठीक है साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना सो एसएमएस की सुविधा दी जा रही है वहीं इस प्लान में फ्री जियोसावन प्रो सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है और इन सबके अलावा जिओ प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं.

Airtel का 265 रुपए वाला प्लान

जिओ कंपनी की तरह ही एयरटेल कंपनी ने भी ₹300 से कम वाला प्लान निकाला हुआ है इस प्लान की कीमत 265 रुपए है और इसमें प्रतिदिन 1GB तक का उत्तर दिया जाता है साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है और इसमें हेलो ट्यून भी फ्री में दिया जा रहा है इन सबके अलावा वाईक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.

JIO vs Airtel: कौन किस पर भारी

हालांकि यदि दोनों ही कंपनियों के प्लान में फर्क देखा जाए तो दोनों ही प्लान में आपको सबसे ज्यादा फलक को नहीं नजर आता है ऐसे में जिओ कंपनी 269 रुपए में रोजाना डेढ़ जीबी तक का उत्तर दे रही है तो एयरटेल कंपनी 1GB तक का उत्तर दे रही है वहीं दूसरी ओर जहां कुल मिलाकर 42 जीबी तक का डाटा मिल रहा है तो एयरटेल में 30 जीबी तक का उत्तर दिया जा रहा है यानी की मात्रा ₹4 अधिक खर्च करके आपको 14gb तक का डाटा जिओ कंपनी अधिक दे रही है.