अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. देश में जगह-जगह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। चाहे किसी भी वर्ग के लोग हों, बूढ़े, जवान और बच्चों की जुबान पर एक ही नाम सुनने को मिल रहा है और वह हैं भगवान राम. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे भगवान राम के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे अपने स्कूल के मैदान में भगवान ‘राम’ पर बने गाने ‘कीजो केसरी के लाल’ पर अपनी टीचर के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो बच्चों को इस म्यूजिक पर डांस सिखाने की जरूरत ही नहीं है. संगीत शुरू होते ही सभी बच्चे अपने आप नाचने लगते हैं। आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
बदलते भारत की बदलती तस्वीर।
स्कूल के बच्चों पर भगवान राम का खुमार।
जय सिया राम गाने पर नृत्य करते बच्चे।#Panchjanya77 #PanchjanyaAyodhya pic.twitter.com/kmHiLfgVum
— Panchjanya (@epanchjanya) January 16, 2024
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर पांचजन्य नाम के हैंडल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए पांचजन्य ने लिखा- बदलते भारत की तस्वीर. ‘जय सिया राम’ गाने पर डांस करते बच्चे।’ इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘जिन्हें मिर्च पसंद है वो बरनोल लगाएं.’ ‘वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘एक समय था जब राम का नाम लेना बड़े-बुजुर्गों का काम था. वे जवान अब बूढ़े हो गये हैं और बच्चे भी राम का नाम ले रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘बच्चे दिल के सच्चे होते हैं। जय श्री राम।’