Poonam Pandey is alive: पूनम पांडे इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा बनी हुई है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा था कि 32 साल की आयु में ही पूनम पांडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है ऐसे में कई रिपोर्ट्स देखी गई थी जहां पर अभिनेत्री की मौत की खबर को ऑफीशियली डिक्लेयर कर दिया गया था. बताया तो ऐसा भी जा रहा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे अपनी जिंदगी की जंग हार गई है और गुरुवार की शाम को उन्होंने आखिरी सांस ली है.
उनके खुद के इंस्टाग्राम के ही अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी गई थी और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि अभिनेत्री की अचानक से मौत हो गई है. सभी मीडिया में यहां तक खबर आ गई थी कि पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है लेकिन अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और यह वीडियो किसी और कि नहीं बल्कि खुद पूनम पांडे की ही है.
Poonam Pandey is alive
जी हां, अब आप लोग सो रहे होंगे कि मरा हुआ आदमी आखिरकार कैसे जिंदा हो गया? दरअसल ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है पूनम पांडे ने खुद अपनी वीडियो बनाकर अपने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी है उन्होंने बताया है कि
‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं ये बात उन लाखों-करोड़ो महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी खोई है। ये इसलिए नहीं कि वे कुछ नहीं कर सकती थीं बल्कि इसलिए कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए।’