गाँव के इस इंसान ने देशी जुगाड़ से बना दी ऐसी बाइक जो 50 पैसे खर्च से चलेगी पूरे 150 KM बाइक देखकर होश उड़ जाएंगे आपके

Bike Running on LPG Gas: भारत में किसी जुगाड़ को बना देना तो एक आम बात सी हो गई है आए दिन ऐसे कई वीडियो सामने निकालते रहते हैं जिसमें जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज हम जिस जुगाड़ टाकने की बात कर रहे हैं वह शायद आपने पहले कभी भी नहीं देखी होगी।

दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर एलपीजी से चलने वाली बाइक का एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो इंडिया ट्रैवल्स नाम के फेसबुक के अकाउंट से पब्लिश किया गया है.

Bike Running on LPG Gas: वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो यह गुजरात का वीडियो बताया जा रहा है जहां पर कुछ लोग अपनी पुरानी बाइक में एलपीजी सिलेंडर को फिट कर कर चला रहे हैं. हम बात तो यह है कि एलपीजी गैस से चलने वाली यह बाइक माइलेज भी जबरदस्त दे रही है जिसकी वजह से यह वीडियो काफी चर्चा में आ गया है.

150 किलोमीटर का माइलेज

वायरल हो रही वीडियो में कुछ बाइक को देखा जा सकता है जिनको चलाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है वही सिलेंडर को बाइक के पीछे लगाया हुआ है जहां पर आम तौर पर लोग डिक्की लगाना पसंद करते हैं. ऐसे में सिलेंडर को लगाने के लिए बाइक के पीछे डब्बे जैसा कैबिनेट भी बनाया गया है जिसके अंदर 2 किलो का एलपीजी सिलेंडर लगाया गया है.

इस एलपीजी सिलेंडर से निकलने वाला पाइप अंदर ही अंदर बाइक के इंजन तक लगाया गया है वही वीडियो में यह तक दिखाया गया है की बाइक के पेट्रोल टैंक का नॉब बंद रहने के बावजूद भी बाइक चल रही है यानी कि यह बाइक अब एलपीजी गैस से चल सकती है.

वीडियो में बताया जा रहा है कि गैस से चलने वाली बाइक फुल टैंक में 150 किलोमीटर तक का माइलेज भी दे सकती है यानी की 2 किलो एलपीजी गैस इस बाइक को 150 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं गैस बाइक को चलाने का खर्च भी महज 50 से 60 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ रहा है और जबकि पेट्रोल से चलने वाली आम बाइक पर 2 से ₹3 प्रति किलोमीटर का खर्च होता है.