Jio, Airtel 5G: मोबाइल चलाने वाले लोगों को एक बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि एक रिपोर्ट सामने आई है और उसके अनुसार रिलायंस जियो और एयरटेल कंपनी प्रीमियम यूजर के लिए अनलिमिटेड डाटा ऑफर करने वाले प्लांस को बंद कर सकते हैं. इस पूरे मामले को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए यह कंपनियां इस साल की दूसरी छमाही से 5G सर्विस के लिए 4G के मुकाबले पास 5 से 10% ज्यादा चार्ज कर सकती है.
ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट का भी मानना है कि कंपनी इसी साल सितंबर के महीने से ही मोबाइल टैरिफ को 20% तक महंगा करने के मूड में आ चुकी है टैरिफ महंगा करके दोनों ही कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी के लिए हो रहे भारी इन्वेस्टमेंट और ज्यादा कस्टमर एक्विजिशन कास्ट के बीच RoCE को बेहतर करना चाहती है.
SBI ATM Franchise: SBI बैंक के साथ मिलकर करे ये काम और कमाए 80 हजार ₹ महीना,जाने कैसे
मोनेटाइजेशन के ऊपर फॉक्स
एयरटेल और जियो करीब एक साल से यूजर्स को 4जी रेट पर 5जी सर्विस ऑफर कर रहे हैं। इसमें कंपनियां अनलिमिटेड 5G डेटा देकर यूजर्स को नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस में अपग्रेड करने के लिए लुभा रही हैं। विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि यह अब बदल सकता है क्योंकि Jio और Airtel देश भर में अपनी 5G सेवा लॉन्च करने और मुद्रीकरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हैं।
लॉन्च होंगे नए 5G प्लान
जेफ़रीज़ ने एक शोध नोट में कहा कि मुद्रीकरण की ओर बढ़ते फोकस और 5G कवरेज को पूरा करने के साथ, Jio और Airtel उच्च ARPU डेटा ग्राहकों को असीमित 5G डेटा की पेशकश बंद कर सकते हैं। जेफ़रीज़ ने आगे कहा कि ये कंपनियां इस साल की दूसरी छमाही में अपने 5G प्लान भी लॉन्च कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि एयरटेल और जियो के 5जी प्लान 4जी से 5 से 10 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं।
मिलेगा ज्यादा डाटा
जियो और एयरटेल यूजर्स को आकर्षित करने के लिए महंगे 5G प्लान में 30 से 40 फीसदी ज्यादा डेटा ऑफर कर सकते हैं, ताकि इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़े। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा था कि प्रति उपयोगकर्ता मासिक औसत राजस्व 200 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये करने के लिए कंपनी सही समय पर समग्र मोबाइल टैरिफ बढ़ाने में सबसे आगे हो सकती है।