Elon Musk ने एंड्रॉयड यूजर की कर दी फूल मौज, वीडियो कॉल के लिए दे दिया शानदार फीचर! Audio and Video call feature on X

Audio and Video call feature on X: ट्विटर वर्तमान में ‘X’ जब से एलन मस्क के पास गया है तब से कई सारे नए फीचर लगातार ऐड होते जा रहे हैं और अब खबर ऐसे भी सामने आ रही है कि एंड्रॉयड यूजर्स को एप्लीकेशन से सीधे ही ऑडियो और वीडियो कॉल करने की अनुमति भी X (Audio and Video call feature on X) दे रहा है. जी हां दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक नया फीचर जारी किया है और इस बात की जानकारी इंजीनियर एनरिक ने शेयर की है.

Audio and Video call feature on X

उन्होंने इस जानकारी को शेयर करते हुए बताया है कि अब एंड्रॉयड यूजर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और मात्र एक बार इस ऐप को अपडेट करके ही इस सुविधा का लाभ आसानी से उठा पाएंगे। वहीं शुक्रवार को एक पोस्ट में इंजीनियर ने लिखा है कि आज X पर ऑडियो और वीडियो कॉल का रोल आउट हो रहा है और अपने ऐप को अपडेट करने के बाद अपनी मां को फोन करें।

कैसे होगा इस्तेमाल

नई फीचर्स का इस्तेमाल केवल प्रीमियम यूजर्स ही कर सकते हैं वही ऐसे में यूजर्स को अपनी एप्लीकेशन की सेटिंग पर जाकर प्राइवेसी एंड सेफ्टी पर जाकर अपनी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग प्रेफरेंस को नियंत्रित नियंत्रित करने की आवश्यकता है. वह वहां से ऑप्शन को चुन सकते हैं कि कौन कॉल शुरू करेगा उनके एड्रेस बुक में जो भी लोग मौजूद होंगे जिन्हें वह फॉलो करते हैं और वेरीफाई यूजर्स होंगे उन्हें वह कॉल कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को इन श्रेणियां में से कोई विकल्प चुनने की सुविधा भी है.

Airtel-Jio ने अपने यूजर्स को दिया तोहफा, अब एक ही रिचार्ज पर पूरा परिवार उठाएं फायदा!

नई बेसिक पेड़ टियर

इतना ही नहीं बल्कि इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने वेरीफाइड आर्गेनाइजेशन के लिए $200 प्रति महीना या $2000 प्रति वर्ष का एक नया बेसिक पेड़ टियर भी पेश किया है साथ ही यह मल्टीवर एक गोल्ड चेक मार्क वेज और कई अतिरिक्त लाभों के साथ $1000 प्रति महीने की कीमत वाले पूर्ण एक्सेस वाले टियर से बेहद ही कम कीमत पर है. वही हाल ही में कंपनी में एक पोस्ट भी किया गया और कहा गया है की छोटी व्यापारियों के लिए यह सब कुछ डिजाइन किया गया है ग्राहक को एक पर तेज ग्रोथ के लिए एड क्रेडिट और प्रायोरिटी सपोर्ट भी मिल रहा है इस कदम का लक्ष्य छोटे आर्गेनाइजेशन को प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने का एक आसान लेकिन प्रभावशाली उपाय देना है. Audio and Video call feature on X