बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी, जिसके बाद ये कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया। अब अरबाज अपनी पत्नी और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ हनीमून मनाकर मुंबई लौट आए हैं, इस दौरान अरबाज ने एयरपोर्ट पर शूरा को फ्लाइंग किस दी।
इस जोड़े को एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले घूमते भी देखा गया। अरबाज और शूरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़कर साथ चलते नजर आ रहा है.
वही, एयरपोर्ट पर अरबाज और शूरा को साथ में देखकर पेपराजी ने उनको अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की. लेकिन लगता है अरबाज खान को यह सब पसंद नहीं आया. पैपराजी से इस दौरान अरबाज खान कहते हुए नजर आये कि बस करो, थैंक यू बॉय.
View this post on Instagram
लेकिन अभिनेता के मना करने के बावजूद भी पेपराजी मानने को तैयार ही नहीं और वह लगातार दोनों की तस्वीरें खिंच रहे थे. इसके बाद फिर अरबाज कहते है कि बस हो गया, अब बाद में. ऐसे अरबाज लगातार मना कर रहे और शूरा सिर झुकाकर जा रही थी. वही दूसरी और इस वीडियो के सामने के बाद अरबाज की नराजगी भी लोगो को पसंद नहीं आई.