इस सक्श के पास है दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट, इतनी कीमत में मुकेश अंबानी के आ जाएंगे 6 जेट….

Alwaleed bin Talal al Saud private jet: अल वलीद बिन तलाल अल सऊद सऊदी अरब के एक व्यवसाय और निवेशक है और जिनको दुनिया के अमीर लोगों में से एक में गिना जाता है. खास तौर पर तो यह व्यवसाय अपनी लाइफ स्टाइल और लग्जरी जिंदगी के लिए ही जाने जाते हैं. अल वलीद बिन तलाल अल सऊद दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट के मालिक भी है और अपने लुक पर खर्च करने वाले सबसे महंगे व्यक्ति भी है क्योंकि ऐसा बताया जाता है कि इन्होंने अपने लुक पर भी करीब 1500 करोड़ खर्च किए हैं.

सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य अल वलीद बिन तलाल अल सऊद के प्राइवेट जेट (Alwaleed bin Talal al Saud private jet) की अनुमानित कीमत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जाती है यानी की 4100 करोड रुपए से अधिक। देखा जाए तो भारत के कारोबारी मुकेश अंबानी और रतन टाटा के निजी जेट की कीमत से भी काफी ज्यादा कीमत का उनका यह प्राइवेट जेट है.

Alwaleed bin Talal al Saud private jet
Alwaleed bin Talal al Saud private jet

अल वलीद बिन तलाल अल सऊद के निजी विमान में एक साथ 800 मेहमानों को ठहराया जा सकता है. इसमें 10 सीटों वाला डाइनिंग हॉल, भव्य मास्टर सुइट, प्रार्थना कक्ष, होम थिएटर सिस्टम और स्पा शामिल हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार अलवलीद की कुल संपत्ति मुकेश अंबानी और रतन टाटा की संपत्ति से 1.55 लाख करोड रुपए कम है. लेकिन जब प्राइवेट जेट की कीमत की बात की जाती है तो भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के पास 603 करोड रुपए का बिजनेस जेट है वही रतन टाटा के पास 200 करोड रुपए का अपना खुद का प्राइवेट जेट है.