After Paytm, will PhonePe and Google Pay end: जैसा कि अभी हाल ही में पेटीएम पर सरकार के द्वारा एक बड़ा एक्शन लिया गया था जिसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी से बंद कर दिया गया है अब इसके बाद सबसे पॉपुलर यूपीआई प्लेटफार्म गूगल पे और फोन पे का ही देश में दबदबा रह गया है. अब लगातार भारत सरकार इस पर भी कार्य करना चाह रही है भारत में हर महीने 10 बिलियन से ज्यादा लोग यूपीआई के माध्यम से ही लेनदेन करते हैं.
PhonePe, Google pay पर होगा सरकार का एक्शन?
हालांकि पेटीएम में तो अपनी गलती की वजह से अस्तित्व ही अपना खत्म कर लिया है लेकिन इसके बाद अब भारत का सबसे पॉपुलर PhonePe Google Pay पर सरकार नजर बनाए हुए हैं यहां बता दे की पेटीएम पर प्रतिबंध लग जाने के बाद PhonePe Google Pay के मार्केट शेयर में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना देखी गई जिसे लेकर सरकार भी सतर्क हो रही है. दरअसल यूपीआई के माध्यम से सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन गूगल पे और फोन पे से ही होता है.
ऐसे में इन दोनों यूपीआई को अमेरिकी टैक्स कंपनियों ने बनाया है वहीं सरकार नहीं चाहती है कि भारत यूपीआई मार्केट पर केवल दो अमेरिकी यूपीआई कंपनियों का ही कब्जा रहे ऐसे में सरकार एक नया प्लान की भी तलाश कर रही है इसके बाद इन दोनों कंपनी फोन पे और गूगल पे का देश में दबदबा थोड़ा काम हो सके क्योंकि भारत में लगभग हर महीने 10 बिलियन से ज्यादा यूपीआई से लोग लेनदेन कर रहे हैं.
NPCI करेंगी 30 फ़ीसदी कैंपिंग की सिस्टम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यूपीआई मार्केट में किसी भी कोचिंग कंपनियों का कब्जा बिल्कुल भी नहीं चाहती ऐसे में यूपीआई पेमेंट सर्विस को सीमित करने के लिए 30% कैपिंग किया जा सकता है इससे गूगल पे और फोन पे का दबदबा थोड़ा काम किया जा सकता है.
क्या खत्म होगा PhonePe, Google pay? After Paytm, will PhonePe and Google Pay end
पिछले ही दिनों संसदीय पैनल में घरेलू फिनटेक फॉर्म का समर्थन में यह मांग की गई थी कि PhonePe Google Pay के दबदबे को कम किया जा सके यह प्रस्ताव उसे समय सामने आया है जब सेंट्रल बैंक ने पेटीएम को पूरी तरीके से बंद कर दिया।