Tesla Electric Car: आखिर टेस्ला ने भी कर दी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लांच, चीन की बढ़ी चिंता!

Tesla Electric Car: आज के समय में हर कोई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रहा है ऐसे में अब टेस्ला कंपनी का भी नाम इसी लिस्ट में शामिल हो चुका है क्योंकि टेस्ला कंपनी भी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है. बता दे की टेस्ला कंपनी इसे रेडवुड नाम से उतारने की तैयारी कर रही है. वही रिपोर्ट की मानी जाए तो यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 2025 में लॉन्च की जा सकती है और इसका प्रोडक्शन जून 2025 से ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ महीनो के बाद ही इसकी डिलीवरी मिलने की भी उम्मीद है असल में एलन मस्क बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार और सेल्फ ड्राइविंग रोबो टैक्सी लाना भी चाहते हैं जो ज्यादा महंगी भी ना हो.

Karpuri Thakur: कौन है कर्पूरी ठाकुर? जिनको मिलने जा रहा भारत रत्न, जाने उनके बारे में विस्तार में…

रिपोर्ट आ रही है कि टेस्ला रेडवुड इलेक्ट्रिक कर की 10000 यूनिट हर हफ्ते ही तैयार करने का प्लान लेकर चल रही है और इन गाड़ियों को NV9X आर्किटेक्चर पर बनाया जा सकता है वही कंपनी कम से कम दो नई कार लॉन्च कर सकती है और इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टेस्ला की बर्लिंग स्थित कंपनियों के द्वारा मनाया जा रहा है.

Tesla Electric Car: बेहद सस्ती होगी यह गाड़ी?

इलेक्ट्रिक वाहन टेस्ला एंट्री लेने को बैठा हुआ है और इसकी कीमत 25000 डॉलर यानी कि लगभग 21 लख रुपए हो सकती है यानी कि यह कर फॉर्च्यूनर से भी सस्ती हो सकती है ऐसे में यह कर पेट्रोल और डीजल के कण को भी ट्रैक्टर दे सकती है टेस्ला की अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मुकाबला चीनी कंपनी की BYD इलेक्ट्रिक गाड़ियों से भी होती है.

भारत में आएगी टेस्ला की यह कार?

अभी तक भारत में एंट्री को लेकर टेस्ला का मामला अटका हुआ है टेस्ला कंपनी तो चाहती है कि भारत सरकार उसकी कंपनी की गाड़ियों पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दे वही टेस्ला कंपनी भारत में अपनी गाड़ियों के इंपोर्ट करके ही बचेगा इससे भारत में टेस्ला की कार महंगी भी हो जाएगी वहीं भारत की सरकार की तो मांग यह है कि टेस्ला को भारत में ही गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग करनी चाहिए फिलहाल सारी बातें यहीं पर अटकी हुई है.