मनीष कश्यप आज के समय में काफी चर्चा में आ रहे हैं क्योंकि करीब 9 महीने जेल में रहने के बाद अब उनको जमानत मिल चुकी है और वह बाहर भी आ चुके हैं उन्होंने जेल से निकलते ही बिहार की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना सदा है और उनको खाली खोटी भी सुनाई है इसके बाद ही मनीष कश्यप ने अपने घर गए हैं और ना ही वह अपने गांव गए हैं और ना ही किसी मंदिर गए बल्कि वह बिहार के माउंटेन मैन के नाम से चर्चित दशरथ मांझी के गांव में पहुंचे हैं.
वहीं इस दौरान उन्होंने इस सालों ही इशारों में सरकार पर जमकर निशाना सदा और कहा कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक जोड़ेंगे नहीं मनीष कश्यप के इस बयान को अब नीतीश कुमार और तेजस्वी की सरकार से जोड़कर भी देखा जा रहा है यहां की जानकारी के लिए बता दे कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हुए भेदभाव को लेकर उन्होंने प्रतीत तौर पर एक सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो शेयर किया था जिसके बाद से ही तमिलनाडु में तनाव फैल गया था और अब इस पूरे मामले को लेकर बिहार के अलावा तमिलनाडु पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था.
इसी मामले में मनीष कश्यप की गिरफ्तारी हुई थी और उसके बाद कई महीनो से पटना के जेल में वह बंद थे वहीं अदालत ने उनको सभी कैसे से जमानत दे दी है उसके बाद वह करीब 9 महीने के बाद अब बाहर आए हैं तो सड़कों पर उनके समर्थन को की भीड़ दिखाई दिए वहीं मनीष कश्यप की जेल से निकलने के बाद वह दशरथ मांझी के गांव पहुंचे हैं वहां पर उनका कहना है कि यहां आकर अगर कोई नेता यह कहता है कि वह आपका घर बनवा देगा सड़क बनवा देगा कोई नेता कहता है कि इतना रोजगार दे देंगे अगर वह नहीं बनवा पा रहा तो यह भी झूठ हुआ और उसे पर भी वही धाराएं लगती चाहिए जो मुझ पर लगाई गई.
उन्होंने यहां तक कहा है कि मांझी द माउंटेन मैन फिल्म बना ली गई है लेकिन उनके परिवार के लोगों तक तो एक भी पैसा नहीं मिला मांझी जैसे सैकड़ो परिवार बिहार में मौजूद हैं जो समस्याओं में ही पैदा हुए हैं समस्याओं में ही जी रहे हैं और समस्याओं में ही मार रहे हैं तो आई ना इन समस्याओं को ही जड़ से निकाल सकते हैं नेवर गिव अप कभी हार मत मानो और जब तक तोड़ोगे नहीं जब तक छोड़ेगे नहीं इसलिए मैं यहां सबसे पहले आया हूं.