जो नागरिक सेना में भर्ती होने का सपना देख रहा हो उसके लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है! क्योंकि भारतीय सेना जल्द ही नागरिकों को 3 साल के लिए सेना में शामिल होने का मौका दे सकती है! सेना के सूत्रों के हवाले से ANI ने इसकी जानकारी दी है! टूर ऑफ ड्यूटी के प्रस्ताव पर सेना विचार कर रही है! अगर सब कुछ सामान्य रहा तो जल्द ही इसका ऐलान भी किया जा सकता है! इस प्रस्ताव के तहत जो उम्मीदवार चयनित किया जाएगा उसको 3 साल सेना में सर्विस करनी होगी! अभी इस प्रस्ताव की ज्यादा जानकारी नहीं आयी जोकि अभी आना बाकि है!
आकर्षित करने का प्लान
ANI से मिली जानकारी के अनुसार सेना के प्रवक्ता ने इस प्रस्ताव की पुष्टि की है! दरअसल इस प्रस्ताव से सेना देश के प्रतिभाशाली युवाओं को आकर्षित करना चाहती है! वह युवा जो किसी कारण पहले सेना में भर्ती नहीं हो पाए थे वह भी इसका लाभ उठा पाएंगे! दरअसल, भारतीय सेना के अंदर अच्छे अधिकारियों की कमी है और इस योजना के तहत वह उस कमी को पूरा करना चाहती है!
सबसे कम 10 साल के लिए भर्ती एसएससी के जरिए होती है
एसएससी के जरिए सबसे कम 10 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाता है! इससे पहले भर्ती होने का यह कार्यक्रम 5 साल के लिए होता था जिसे बाद में 10 साल का कर दिया गया!