FACEBOOK जो की एक फ़ेमस सोशल नेटवर्किग वेबसाइट है ये केवल दोस्तों से बात करने तक की सीमा नहीं है। अब आप इस फेसबुक के जरिये पैसे भी कमा सकते है, अगर आप लोग अपना बिज़नेस बढ़ाना चाहते है, तो कोई भी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, क्योकि अब आप लोग फेसबुक के जरिये भी या फेसबुक जैसी साइट्स की हेल्प ले सकते है। आप लोग यह पर एड्स प्लेस करके या फिर अपना खुद का अकाउंट बनाकर कम समय में ही और बिना किसी काम के निवेश से ज्यादा काम कर सकते है, ये काम आप लोग कस्टमर्स को अट्रैक्टिव करके कर सकते है।
आप लोग अपना खुद का बिज़नेस भी बना सकते है, कुछ टिप्स है, उन्हें अपना कर जैसे ”Social Network Site” से और फेसबुक से और उसके अलावा भी काफी सारे ऑर्गनाइज़शन और है, जहाँ छोटे-बड़े काम होते है, और ये दूसरी नेटवर्क साइट्स की मदद से भी अपने बिज़नेस की प्रमोशन करती है। इसलिए आप सोशल साइट्स और आर्गेनाईजेशन से भी पैसे कमा सकती है।
आइये हम जानते है कि हम कैसे कमा सकते इन साइट्स और आर्गेनाईजेशन से पैसा………
1 . बेसिक
इसमें सबसे अहम ये है, कि आप फेसबुक पर अच्छे कंटेंट पोस्ट करे और इसके अलावा आप सेंसेबल होना भी शुरू कर दे। लेकिन इसमें खास बात ये होनी चाहिए कि अपने जो कंटेंट पोस्ट किया है, वो बाकि के लोगो से अलग होना चाहिए। जैसे अगर आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते है, तो वो प्रोडक्ट अच्छा होने के साथ-साथ उस प्रोडक्ट के साथ उसका लिंक भी साथ में होना चाहिए, और आप लोग कोशिश करे कि आपका पर्सनल अकाउंट और प्रोफेशनल फेसबुक अकाउंट अलग हो। फेसबुक मार्केटिंग करने का कोई पैसा नहीं लगता, लेकिन अगर लगता है, तो वो है सिर्फ और सिर्फ आपका समय, इसीलिए आपको इसके लिए अलग से टाइम निकलना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको अपनी फेसबुक की फ्रेंडलिस्ट भी बढ़ानी होगी, क्योकि जितनी आपकी फ्रेंडलिस्ट बड़ी होंगी, उतना ही आपको प्रोडक्ट लोकप्रिय होगा।
2 . एफिलिएट प्रोग्राम व लिंक-टाइप एडवर्टाइजिंग
एफिलिएट प्रोग्राम आपको आईडी और मार्केटिंग मटेरियल देते है। आप उनके लिए जितना भी बिजनेस जेनरेट करोगे। आपको उतना ही कमीशन मिलेगा, इसके लिए आपको वीकलीयूथपे डॉट कॉम पर लॉगऑन भी कर सकते है और फिर यहां पोस्ट करने के बाद यहा लिंक पर हर यूनिक पर क्लिक का 10 डॉलर तक मिल सकता है और इसके लिए आपको कोई पेमेंट भी नहीं करनी पड़ेगी।
3 .इ-बुक से कमाए
इ-बुक्स सॉशल साइट्स है वो भी साधन है और आज के टाइम में ज्यादातर इ-बुक्स पैसे कमाने के लिए लिखी जाती है। इसके लिए आप अपनी पसंद का सब्जैक्ट लेकर इ-बुक्स लिख सकते है। उसके बाद इसे पीडीएफ फॉर्मेट में कम्पाइल कर मुफ्त में पब्लिश करे। अमेजॉन डॉट कॉम पर क्रिएटेप्स पर आप मुफ्त में इ-बुक पर पब्लिश भी कर सकते है। और आप इ-बुक का लिंक फेसबुक पर भी अपलोड करके पैसे भी कमा सकते है।
4 . फेसबुक पेज से कमाएं
अब आप फेसबुक पर फैन पेज भी क्रिएट कर सकते है इस पर अच्छा कंटेंट लिखे और ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को भी इससे जोड़ने की कोशिश करे। एक बार आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगेगा तो आप कोई भी टॉपिक उठा सकते है, इसी पेज से और बाद में इसी टॉपिक से समन्धित वेडसाइट बनाकर उस एड पर पैसा कमा सकते है और आप इसी पोस्ट वाले पेज पर अपने प्रोडक्ट भी बेच सकते है।
5 . ऐसे फेसबुक से फैलाये बिज़नेस
फेसबुक पर इस समय लगभग 2 बिलियन यूज़र्स रजिस्ट्रेशन करके एक्टिव है, ऐसे में सबसे अच्छा मौका है कि वो अपना प्रोडक्ट यहा बेचे। क्योकि इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिल सकता। फेसबुक पर लोगो के इंटरनेट को देखते हुए प्लेस की जाती है ये ऐसे में उन्हें भी पता रहता है, कि वह किस टाइप्स के कस्टमर को किस जगह पर टारगेट कर रहा है।
6 . बजट फ्रेंडली
अगर आपका बजट लिमिटिड है एडवर्टाइंज को लेकर, तब भी फेसबुक आपकी मदद करेगा। क्योकि अलग-अलग इंटरनेट वाले लोगो का यहा अकाउंट है, और ये इसी वजह से बिजनेस का पूरा स्कोप ले रहे है। ऐसे में आपको शुरुआत में थोड़े पैसे मिलेंगे और इन्ही पैसो से आपको काम चलाना पड़ेगा। इसलिए आप अपनी स्पेसिफिकेशन तय करने के बाद आप उसी हिसाब से अपना बजट तय कर सकते है, यही नहीं यहा प्रोडक्टस के ऑनलाइन कंटेंट्स भी चलाये जा सकते है।
7 . फीडबैक का फायदा
आपको नेटवर्किंग साइट्स पर आप ही की पोस्ट पर जल्दी फीडबैक मिल जाता है, क्योंकि जब लोग कमेंट करते है, तो ये कमेंट और इसका फीडबैक इस बात का सबूत होता है, कि आपके कमंट को लोग पसंद कर रहे है या नहीं, अगर ये बहुत ज्यादा हिट हो जाएं, तो इसे और भी एक्सप्लोर किया जा सकता है।