कांग्रेस पार्टी के अनुसार जो लिस्ट मजदूरों के लिए मुहैया कराने वाली है उसे प्रियंका वाड्रा गांधी के कार्यालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी है! बसों की सूची के मामले में एक नया घपला सामने आ रहा है! प्रियंका गांधी की ओर से जो बसों की सूची भेजी गई है उसमें ऑटो रिक्शा तक के नंबर है! ऐसे में सियासत गरमा गई है और सवाल उठता है कि क्या मजदूरों को कांग्रेस पार्टी ऑटो से सैकड़ों किलोमीटर भेजेगी? कांग्रेस ने दावा किया था कि मजदूरों के लिए बसों की लिस्ट भेज दी गई है अब इसके ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार आगे काम करें!
लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि बसों को कहां और किस समय पहुंचाना है इस संबंध में जरा बता दीजिए! लेकिन वही सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इन बसों की सूची में तो कई ऑटो के नंबर भी है! जो सोशल मीडिया पर ऐसी खबर आ रही है तो पुष्टि करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की वाहन वेबसाइट पर जांच की गई! जहां प्रियंका वाड्रा गांधी द्वारा जारी सूची में से एक गाड़ी के नंबर को व्हीकल रजिस्ट्रेशन स्टेटस में जाकर चेक किया!
तो पाया गया है कि गाड़ी संख्या UP83T1006 बजाज ऑटो लिमिटेड की तीन पहियों वाली गाड़ी है! जिसमें स्पष्ट लिखा है कि यह एक ऑटोरिक्शा है जो कि मोहम्मद इरशाद के नाम पर है! वाहन वेबसाइट से मिली भी जानकारी को देखें-
लेकिन वही कांग्रेस का दावा है कि उसने बसों की सूची के साथ-साथ चालक ऐप उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दी है जो कभी भी सेवा देने के लिए तैयार है! जिसके बाद कांग्रेस की मांग थी कि उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही इसका संचालन कर दें और इसको किस समय, कहां पर कैसे व्यवस्थित करना है उसकी जानकारी उपलब्ध करा दें!
इसके अलावा भी कुछ जानकारी सामने आई है! डिटेल्स को खंगालने पर मालूम पड़ा कि RJ14TD1446 नाम के गाड़ी भी शामिल है! जो कोई बस नंबर नहीं है बल्कि Chevrolet Beat नाम की एक कार का नंबर है! जो राजस्थान के गजेंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है!