बाबर की औलाद जो बची है वो देश में तोड़फोड़ कर सबूत दे रही है : योगेश्वर दत्त

yogeshwar-dutt-use-word-babar-ki-aulad-for-cab-protesters-1
Pic Credit – Google Images

नागरिकता संशोधन क़ानून के नाम पर हिंसक प्रदर्शन को लेकर भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने कड़ी टिप्पणी की हैं. यह टिप्पणी खासकर दिल्ली के जामिया नगर और सीलमपुर इलाक़े में हुई हिंसा पर की गयी है.

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा की, “मेरे देश को मेरा देश कह देने से ये देश आपका नहीं हो जाता. साथ ही उन्होंने हिंसा में व्याप्त उपद्रवियों को धोबी-पछाड़ देते हुए कहा कि भारत में अभी भी बाबर की बची-खुची औलादें हैं, जो तोड़फोड़, हिंसा और आगजनी कर के अपने अस्तित्व का सबूत दे रहे हैं. बकौल दत्त, बाबर की औलादें इस बात का सबूत दे रहे हैं कि ये देश उनका कभी था ही नहीं, और न कभी होगा.”

जब योगेश्वर दत्त की नज़र पत्रकार बरखा दत्त के ट्वीट पर गयी तो उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा की, “सरकारी संपती नष्ट कर दी इन्होंने वो नही दिखायी दी. स्टूडेंट नहीं देश के दुश्मन हैं ये ओर तुम जैसे नकारात्मक लोग. पाकिस्तान बांग्लादेश में जो अलपसंख्य नरक से भी बदतर ज़िन्दगी जी रहे थे उनको हिंदुस्तान की नागरिकता देने का विरोध क्यूँ कर रहे हो इसका कोई जवाब है तुम्हारे पास.”

योगेश्वर दत्त ने कड़े शब्दों में लोकतान्त्रिक विरोध का मतलब समझाते हुए कहा की, लोकतान्त्रिक विरोध से आपको अधिकार नहीं मिलता की आप सरकारी और निजी संपतीयों को नुक्सान पहुंचाएं. उन्होंने आगे यह भी कहा है की, जो इस देश के नागरिक हैं, जो इस देश को अपना मानते हैं- उन्हें भला किस बात का डर?

हालाँकि बॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने इस हिंसक प्रदर्शनकारियों का समर्थन भी किया हैं, जिनमे से कुछ नाम हैं आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, परिणीति चोपड़ा, कोंकणा सेन शर्मा, जावेद जाफरी, अली फजल, ज़ीशान अयूब, राजकुमार राव, स्वरा भास्कर, अनुराग कश्यप और ऋचा चड्डा आदि. कुछ पत्रकार, जाने माने यूट्यूबर्स आदि भी इन हिंसक प्रदर्शनकारियों के समर्थन में नज़र आ रहें हैं.

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular