सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है! जिसे दिल्ली बीजेपी महासचिव कुलजीत सिंह चहल के द्वारा शेयर किया गया है! इस वीडियो के अंदर मजदूर अपना दर्द बता रहे हैं! किस तरह से आखिर वे दिल्ली में फंसे हुए हैं और अपनी व्यथा सुना रहे हैं! केजरीवाल के खिलाफ काफी रोष देखने को मिल रहा है! मजदूरों का कहना है कि अब दिल्ली तभी जाएंगे जब केजरीवाल हटेगा!
जैसे ही इस वीडियो की शुरुआत होती है तो मजदूर के मुंह से निकलता है कि “दिल्ली अब आना ही नहीं है हमको, जब तक कि ये केजरीवाल बदल नहीं जाएगा या फिर अच्छी तरह से व्यवस्था नहीं करेगा, हम आ नहीं सकते!” मजदूर अपनी बात को आगे रखते हुए कहते हैं कि “हम खाना लेने जा रहे हैं तो पुलिस लाठीचार्ज कर रही है और खाना लेने जाते हैं तो 100-100 लोगों की लाइन लगी रहती है और खाना समाप्त हो जाता है तो कहते हैं कि जाओ कल आना! हम सुबह नौ बजे से लाइन में लगे रहते हैं और फिर भी खाना नहीं मिलता। अब क्या बच्चों को खिलाएँ और हम खाएँ!”
इतना ही नहीं बल्कि मजदूर के केजरीवाल सरकार पर आरोप भी लगा रहे हैं कि गरीबों के लिए कुछ नहीं कर रहे! कहां जा रहा है कि बड़े-बड़े लोग अपने सामान रख दी है और नाम आ रहा है कि गरीब आदमी को खिला रहे हैं! बेवजह का नाम कमाया जा रहा है केजरीवाल कुछ काम नहीं कर रहे!
दिल्ली के बेबस मज़दूरों का दर्द छलका ! pic.twitter.com/OUxe0vg9MA
— Kuljeet Singh Chahal (@kuljeetschahal) May 23, 2020