महिला दे रही थी बच्ची को जन्म,4 शेर कर रहा था सुरक्षा,बच्ची के जन्म लेते ही चारो शेर चला गया….

गुजरात से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है! जहां एक गर्भवती महिला ने कई बब्बर शेरों के बीच अपने बच्चे को जन्म दिया है! यह पूरा मामला गुजरात के गढड़ा के भाका गांव की है! जहां पर गर्भवती महिला ने शेरों के बीच में बच्चे को जन्म दिया!

दरअसल, 20 मई की रात लगभग 10:20 मिनट पर गढड़ा के भाका गांव की रहने वाली अफसाना रफीक को लेबर पेन शुरू हो गया! जिसके चलते उनकी हालत काफी नाजुक हो गई! परिजनों ने 108 पर कॉल किया जो कि एंबुलेंस सहायता का नंबर है! एंबुलेंस बुलाई गई! उन्हें एंबुलेंस में लेकर ही जा रहे थे कि तभी रास्ते में रसलपुरा गांव के पास चार बब्बर शेर ने एंबुलेंस का रास्ता रोक लिया!

शेरों को झुंड में देखकर एंबुलेंस वहीं रुक गई! जिसके चलते कोई बाहर भी नहीं निकला! मिली जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस लगभग 20 मिनट से ज्यादा वहीं पर खड़ी रही और इसी दौरान अफसाना ने उन्हें शेरों के बीच अपने बच्चे को जन्म दिया! हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस पूरे वाक्य के दौरान चारों बब्बर शेर एंबुलेंस का चक्कर लगाते रहे! जैसे ही बच्चे का जन्म हुआ तो उन्होंने रास्ता भी छोड़ दिया!

अफसाना ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है! मां और बच्चे दोनों सुरक्षित है और फिलहाल अस्पताल में हैं!

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular