
जैसा की हम सब जानते है उत्तर प्रदेश की धरती ने सोना उगलना शुरू कर दिया हैं, भारत एक बार फिर से सोने की चिड़िया कहलाने के लायक हो गया हैं. ऐसा इसलिए भी हैं क्योंकि भारत की सरकार के पास जितना सोना मजूद हैं, उससे लगभग चार गुना ज्यादा सोना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों में मिला हैं.
सोना मिलने के साथ सोशल मीडिया पर राजनितिक दल एक दूसरे पर तंज़ कस्ते हुए नज़र आ रहे हैं. जैसे आज सुधांशु त्रिवेदी ने ABP News में ओवैसी से बहस के दौरान कहा की, राम मंदिर के बनने का रास्ता साफ़ होने के बाद भारत को यह सोने की खान मिली हैं.
UP के सोनभद्र में 3350 टन के लगभग सोने की खान मिली है ..ज़रा सोचिये अगर आज मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ना होते और दोनों जगह इटली वालों की सरकार होती तो अभी तक ‘जीजा’ जी के नाम उस पहाड़ी के पट्टे कट जाते !#Sonbhadra
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) February 22, 2020
उधर मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भी कांग्रेस सरकार पर तंज़ कस्ते हुए आज एक ट्वीट किया हैं और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हैं की, “UP के सोनभद्र में 3350 टन के लगभग सोने की खान मिली है. ज़रा सोचिये अगर आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ना होते और दोनों जगह इटली वालों की सरकार होती तो अभी तक ‘जीजा’ जी के नाम उस पहाड़ी के पट्टे कट जाते.”
अगर आपको यह तंज़ समझ नहीं आया तो आपको बता देते हैं, मेजर सुरेंद्र पूनिया का कहना हैं की अगर यह सोने की खान कांग्रेस के राज में मिलती तो सोने की खबर को दबा दिया जाता, उसके बाद पहाड़ी पर प्लाट कटिंग शुरू होती और उसे रोबर्ट वाड्रा की कंपनी कौड़ियों के भाव में खरीद लेती.
कहीं सोनभद्र का जमीन घोटाला कांग्रेसियो ने इसी सोने के लिए तो नहीं किया था ? खबरों के अनुसार कई ग्रामीणों की हत्या हुई थी। प्रियंका गांधी भी वहां गई थी, धरना प्रदर्शन करने।
— Hariniwas Singh (@hariniwas) February 22, 2020
वहीँ कुछ लोगों का कहना हैं की, सोनभद्र की जमीन के निचे क्या था वह कांग्रेस सरकार को पहले से पता था. ट्विटर यूजर हरिनिवास सिंह लिखते हैं की, “कहीं सोनभद्र का जमीन घोटाला कांग्रेसियो ने इसी सोने के लिए तो नहीं किया था? खबरों के अनुसार कई ग्रामीणों की हत्या हुई थी. प्रियंका गांधी भी वहां गई थी, धरना प्रदर्शन करने.”
गलत बात सर।
कुछ साल पहले राहुल ने वहां आलू बोए थे ।अब जब वो सोना बन गए तो ये हिंदूवादी नेता मासूम पप्पू की फसल लूटना चाहते है।?— sushma (@sushmaindian) February 22, 2020
वहीँ कुछ लोगों ने राहुल गाँधी के आलू वाले बयान पर भी तंज़ कसा हैं जिसमे एक ट्विटर यूजर सुषमा ने लिखा हैं की, “गलत बात सर, कुछ साल पहले राहुल ने वहां आलू बोए थे. अब जब वो सोना बन गए तो ये हिंदूवादी नेता मासूम पप्पू की फसल लूटना चाहते है.”