Viral Video: चोर की चोरी ने जीता पुलिसवालों का दिल! सोशल मीडिया पर चोर की वीडियो हो रही है वायरल…

Viral Video: चोर भला किसे पसंद आते हैं। और ना ही कोई ये चाहेगा की उसके घर में चोरों का आगमन हो। चोर की चोरी भला किसे पसंद आती है। कोरोना काल में भी एक किस्सा सामने आया था जब चोर ने चोरी करने के बाद मालिक के नाम एक खत लिखकर अपनी मजबूरी बताई थी। मामले में जिस शख्स की साइकिल चोरी हुई उसका दिल भी पसीज गया था। इसी कड़ी में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक चोर की चोरी पर आप भी दिल हार जाएंगे।

पुलिस अफसर के सवाल पर चोर ने दिया ये जवाब!

Viral Video में चोरों का ग्रुप पुलिस वालों के सामने खड़ा है। बारी जब सवाल- जवाब की आती है और एक पुलिस ऑफिसर चोर से पहला सवाल करते हैं तो उन्हें ऐसा जवाब मिलता है कि सभी हंसने को मजबूर हो जाते हैं। ऑफिसर पूछते हैं कि कैसा लगा चोरी कर के, इस का जवाब चोर बड़ी सी शराफत से देता है और कहता है चोरी कर के बहुत अच्छा लगा लेकिन बाद में इसका पछतावा जरूर हुआ। जिस पर बगल में बैठे पुलिस कर्मी भी खिलखिला जाते हैं।

Read More: Bihar: अनजानी शादी में खाना खाने घुसा युवक ! फिर दूल्हे ने किया जो उसपर नहीं होगा यकीन! रिएक्शन ने जीता सबका दिल…

Viral Video
Viral Video ने जीता सबका दिल!

चोर पर दूसरे सवाल दागे जाते हैं तो हर कोई सन्न रह जाता है।ऑफिसर पूछते हैं चोरी के 10 हजार रुपयों से क्या किया। जिसका जवाब भी चोर कुछ ऐसा देता है कि पुलिस वाले भी उसे शाबाशी देने के लिए आगे आ जाते हैं. चोर कहता है चोरी के पैसे गरीब लोगों को बांट दिए। वह कहता है कि गरीब लोग या गाय- कुत्ता जैसे जानवर जिन्हें भी ठंड लगती है, उनके लिए कंबल पर पैसे खर्च किए। इस वीडियो पर अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी चोर की चोरी पर दिल हार बैठे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular