दिल्ली महा पलायन का असली जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है जो श्रमिकों को दिल्ली छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है। उनके दिलों में डर पैदा किया जा रहा है। यह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक ट्वीट से लगता है। इस ट्वीट पर उनकी लताड़ गिरी हो रही है। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है कि देश भर में कामगार लोग शहर छोड़ रहे हैं। यही स्थिति दिल्ली सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में मौजूद है। महाराष्ट्र में चार श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई है … यूपी के गोरखपुर की यह तस्वीर बहुत ही मार्मिक है … इसके बाद लोगों ने उन्हें लपेटना शुरू कर दिया।
देश भर में कामगार लोग शहर छोड़कर जा रहे हैं. दिल्ली सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा में सब जगह यही हाल है. महाराष्ट्र में चार मज़दूरों की दुखद मौत हुई है…
यूपी के गोरखपुर की ये तस्वीर बेहद मर्मस्पर्शी है…. pic.twitter.com/cn9OCQUnWo
— Manish Sisodia (@msisodia) March 28, 2020
दिल्ली के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि अभी, आनंद विहार दिल्ली में, 2 लाख से अधिक की भीड़! दिल्ली की गरीब राज्य सरकार और कुछ एजेंडा पत्रकारों ने पूरे देश को इस आग में झोंक दिया है!
More than 2 lakh crowd at Anand Vihar Delhi
अभी इन समय आनंद विहार दिल्ली में 2 लाख से ज्यादा की भीड़
दिल्ली की निकम्मी राज्य सरकार और चंद एजेंडा पत्रकारों ने पूरे देश को इस आग में झोंक दिया है pic.twitter.com/lg5RhXRb8C
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 28, 2020
उन्हें परेशान करने वालों का कहना है कि दिल्ली के लाखों कामगार लोग सड़क पर हैं, वे आपको नहीं दिखाई देते हैं। आपने गोरखपुर की तस्वीर देखी, जबकि दिल्ली के लाखों लोग जो सड़क पर हैं, कहते हैं कि अगर वे दिल्ली में रहेंगे तो भूख से मर जाएंगे। हम कई दिनों से दिल्ली में भूखे थे, इसलिए हम दिल्ली छोड़ कर पैदल अपने गाँव जा रहे थे।
कहा जा रहा है कि मजदूरों के बीच मौत का डर बना कर दिल्ली सरकार दिल्ली से लाखों लोगो को भगा रही है। ऐसे में लोग सिसोदिया शर्म करो की बात लिख रहे हैं, आप बहुत सस्ती राजनीति पर उतर आए हैं, इस तरह से कामगार लोगो को डरा रहे हैं। सिसोदिया के ट्वीट और सार्वजनिक प्रतिक्रिया को उनके ट्वीट के नीचे पढ़ें-
बड़ा बेशर्म आदमी है
भगवान् करें कभी तुम्हारा परिवार ऐसे ही सड़कों पर धक्के खाए
फिर ध्यान में आएगा, कष्ट क्या होता है
इतिहास भले माफ़ कर दे, ईश्वर देख रहा है. वह जरुर न्याय करेगा
विश्वस्तरीय सुविधा देने का दावों बाद भी दिल्ली छोड़ जाने वालों का ताँता लगा है, ये बहाने बता रहे
— Abhishek Ranjan (@1abhimat) March 28, 2020
दिल्ली से गोरखपुर वालों को जबरदस्ती भगाओगे और तस्वीर भी गोरखपुर की डालोगे,इस मौके पर इतनी गंदी राजनीति एक आपिया ही कर सकता है!
— घुमक्कड़ (@0Wanderer) March 28, 2020
वाह रे सिसोदिया, राजनीति करने के चक्कर मे इंसानियत भी मर चुकि हैं। अधिकतर लोग जो UP के अन्य जगहो मे फसे है वो दिल्ली सरकार के कुव्यवस्था के कारण दिल्ली छोडने को मजबूर हो गयें। तुम्हारी सरकार उन्हें DDCके बसों मे भर कर UP बोडर9पर झोड़ कर भाग जा रहीं है। शर्म करो
— Hindu_Pandey_Ji? (@nitesh___007) March 28, 2020
Please read
– Bihar election is in few months
– lalu yadav is working with Kejriwal
– Bihar now has very few Corona cases
– If Corona spreads via migrant workers, bihar will breakdown thousands will die
– Will effect election results#Kejriwal_Is_A_Sanke#ArrestKejriwal pic.twitter.com/v2impswdVf— Dr. Harsh Tiwari (@VipulHarsh6) March 29, 2020
देखे पूरा वीडियो –