Vastu: गलती से भी घर के इस कोने में न लगाएं New Year का कैलेंडर, जानें सही दिशा क्या है..: नया साल शुरू होने वाला है और इससे पहले ही लोग घरों में नए साल के कैलेंडर भी लेकर आना शुरू कर लेते हैं. वहीं दूसरी ओर नए साल के इस कैलेंडर को जहां हम लोगों को ठीक लगता है वहां पर हम लोग लगा लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि जो कैलेंडर अपने अपने घर पर लगाया है वह किस दिशा में लगाया हुआ है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार तो नए कैलेंडर को लगाने के लिए दिशा का ध्यान रखना भी बेहद अनिवार्य है क्योंकि इससे भी हमारी किस्मत जुड़ी होती है इतना ही नहीं यदि गलत दिशा में कैलेंडर लगा हुआ है तो आपकी सुख समृद्धि में बाधक भी बन सकता है तो आईए जानते हैं कि कैलेंडर लगाते समय हमें वास्तु शास्त्र की किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
इस दिशा में कभी भी नहीं लगाए कैलेंडर
कैलेंडर लगाते समय विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखें कि कैलेंडर को कभी भी दक्षिण दिशा में या फिर इस दीवार पर नहीं लगना चाहिए अगर घर में दक्षिण दिशा में कैलेंडर लगा हुआ है तो घर के मुखिया का स्वास्थ्य कभी भी ठीक नहीं रहेगा वहीं प्रगति के अवसर भी नहीं मिलेंगे एवं आपकी तरक्की भी रुक जाएगी वास्तु शास्त्र के अनुसार तो दक्षिण दिशा में कैलेंडर लगाने से सुख समृद्धि और वैभव की कमी आती है.
इन दिशाओं में लगा सकते हैं कैलेंडर
दक्षिण दिशा के अलावा आप पूरब पश्चिम और उत्तर दिशा में आसानी से कैलेंडर को लगा सकते हैं पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाना और रखना जीवन में उन्नति के नए मार्ग निकालना है और इस दिशा में लाल गुलाबी हरे रंग का कैलेंडर जिसमें उगते हुए सूरज या फिर शुभ प्रतीक चिन्ह बना हो उसको लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है.
वहीं दूसरी ओर उत्तर दिशा में नदी समुद्र झरने विवाह आदि की तस्वीरें वाला कैलेंडर लगाना चाहिए जिसमें हर नील आसमानी और सफेद रंग का उपयोग अधिक किया गया हो इससे आपका धन आगमन और समृद्धि काफी अधिक हो जाएगी।
पश्चिम दिशा की तरफ सुनहरे या सलेटी या फिर सफेद रंग का कैलेंडर लगाना चाहिए जो की सुख समृद्धि में वृद्धि करता है और इनको यहां लगाने से घर में सुख और शांति भी बनी रहती है.
इन बातों का विशेष तौर पर रख ध्यान
आपके घर में जिस भी कैलेंडर को आप लोग लग रहे हैं उसमें युद्ध के दृश्य, उजाड़, लैंडस्केप, सूखे पेड़ एवं अवसाद फैलाने वाले दृश्य या मांसाहारी जानवरों के चित्र बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए इन्हें वास्तु शास्त्र में अनुचित माना जाता है.
कभी भी किसी भी नई कैलेंडर को किसी पुरानी कैलेंडर के ऊपर कभी भी मत लगाए ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है.
इतना ही नहीं यदि आप अपने किसी पुराने कैलेंडर को घर से नहीं उतरते हैं और लगा ही रहने देते हैं तो घर के सदस्यों के प्रगति मार्ग में भी कई रुकावटें आ जाती है.