Urfi Javed On Ram Mandir Pran Pratishtha: उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए जानी जाती हैं और वह सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। ऐसे में आज 22 जनवरी को पूरा देश एक सुर में भगवान राम को याद कर रहा है और उनकी आस्था में डूबा हुआ है. हमारी उर्फी ने जो किया है वो बेहद हैरान करने वाला है.
जैसा कि आप जानते हैं कि आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है और इस खास मौके पर कई सितारे, नेता और खास मेहमान अयोध्या नगरी पहुंचे थे, इसी बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हवन करती नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद ने घर पर किया हवन
अयोध्या में रामलाल के प्राण त्याग ने आज पूरे देश को एक रंग में रंग दिया है और हर कोई आज एक ही बात करना चाहता है और एक ही नाम लेना चाहता है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही उर्फी जावेद ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने घर में पंडित को बुलाकर हवन कराती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Urfi Javed On Ram Mandir Pran Pratishtha
उर्फी जावेद को भले ही राम मंदिर के अभिषेक समारोह में नहीं बुलाया गया हो, लेकिन उन्होंने अपने अंदाज में भगवान को याद किया है और अपने घर पर पंडित को बुलाकर हवन कराया है और इससे जुड़ा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में उर्फी जावेद नीले रंग का सूट पहने बेहद सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं और वह घर में नीचे बैठकर पूजा और हवन करती नजर आ रही हैं.
यूजर्स दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
जब से ऊर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें अभिनेत्री हवन करती नजर आ रही है तो यूजर्स ने भी जमकर कमेंट करने शुरू किए हैं. ऐसे में यूजर ने लिखा है की नग्नता के साथ काले वस्त्र पिशाच पहनते हैं हवन पर.
नग्नता के साथ काले वस्त्र पिशाच पहनते हैं हवन पर
— फूल पलाश के ले आना (@Saphhire_Fire) January 22, 2024
dekh rahe ho binods@__mr__jd @mayursjmsom @shashanksaini
— Saurabh Rawat (@saurabh_r) January 22, 2024