UPSC में इस बार लड़कियों ने कमाल कर दिया है. UPSC की पहली चार स्थान लड़कियों ने प्राप्त किया है. इनमें से ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त करने वाली लड़की गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की रहने वालीं है. इनका घर बक्सर नगर के बंगला घाट पर स्थित है. इन्होंने स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से किया है. बचपन से ही गरिमा पढ़ने में काफी होशियार थीं.बिहार की इस बेटी ने UPSC में दूसरा स्थान प्राप्त करके पुरे बिहार के साथ बक्सर का भी नाम रौशन कर दिया है.
बारहवीं तक बक्सर में ही पढ़ीं
गरिमा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बक्सर के वुडस्टॉक से बारह तक पढाई की है. फिर ये स्नातक करने के लिए दिल्ली आ गईं. यहाँ पर इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में पढाई की है. इन्होने आगे बताया कि चार साल पहले इनके पिता की मृत्यु हो चुकी है. पिता की मृत्यु के बाद भी माँ ने हिम्मत नहीं हारने दिया. इनकी माँ हमेशा इनकी सहयोग करती रहीं. माँ के सहयोग का ही नतीजा है की आज इन्होने ये मुकाम हासिल कर लिया है.इनके अलावा उमा हरथी एन तीसरी और स्मृति मिश्रा चौथी टॉपर बनीं हैं.
यह भी पढ़ें-Tata IPL 2023 का आज पहला महामुकाबला, जाने CSK VS GT में कौन किस पर है भारी!
कोरोना काल में लौटना पड़ा
गरिमा ने आगे बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान ये दिल्ली से बक्सर आ गईं थी. फिर इन्होने घर पर से ही तैयारी की.इन्होने ऑनलाइन के माध्यम से UPSC की अधिक तैयारी की. यूट्यूब के माध्यम से भी इन्होने अपनी पढाई जारी रखी.इन्हें उम्मीद थी की ये परीक्षा पास कर लेंगी लेकिन इन्हें देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त होगा ये उन्हें उम्मीद नहीं थी.
UPSC की सूचि
UPSC की फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से 263, एससी से 154 और एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं.आईएएस के पद पर चयन के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 178 उम्मीदवारों की रिजर्व सूची भी तैयार की गई है.