UP NEWS: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक मामला सामने आया है। यहाँ पर पुलिस और गो तस्करों के बीच झड़प हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटना स्थल से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवावी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिससे एक आरोपी के बाएं पैर पर गोली लगी। मल्हीपुर पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात मल्हीपुर-भिनगा मार्ग पर मधवापुर पुल से पहले ऐंठा को जाने वाले रोड से पुलिस मुठभेड़ में इस अपराधी को गिरफ्तार किया।
UP NEWS: पुलिस के जवावी कार्रवाई 5 पशु तस्कर हुए घायल
पुलिस को इन गो तस्करों के बारे में मुखबिर ने पुलिस को बताया। सुचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहाँ पर उन पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें 5 पशु तस्कर घायल हो गए। उन पांच घायल तस्करों के साथ पुलिस ने 6 आरोपियों को धर दबोचा। उन आरोपियों के अलावा पुलिस ने घटना स्थल से 5 अदद तमंचा,तीन 12 बोर और दो 315 बोर के साथ ही कारतूस,पांच चाकू,एक बोगदा,तराजू बरामद किया गया है।
श्रावस्ती जिले की मल्हीपुर पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद पशु चोरी कर तस्करी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मार्च में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान यह बदमाश पुलिस के चंगुल से फरार हो गया था। इस बदमाश पर एसपी प्राची सिंह ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था।