नौकरी छूट जाने पर भी,सरकार 2 साल तक एकाउंट में भेजेगी पैसे, देखें क्या है तरीका…

Under Atal Insured Persons Welfare Scheme if someone’s job is lost then the government would give financial help to him: इस कोरोना वायरस के चलते अगर आपकी नौकरी छूट गई है अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब केंद्र सरकार आपकी नौकरी के छूट जाने पर 12 महीने तक पैसे देगी! जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार आपको आपकी नौकरी चले जाने पर लाभ देगी!

ट्वीट कर दी गई इस बात की जानकारी

ESIC ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है! ट्वीट के जरिए यह कहा गया है कि “अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत अगर किसी की नौकरी चली गई है तो सरकार उसको आर्थिक मदद देती है!” सब कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आपकी नौकरी छूट गई है तो आपकी आमदनी का नुकसान नहीं होगा!

मदद करेगी सरकार

देश में नौकरी पेशा लोगों की अगर जॉब चली जाती है या फिर किसी कारण से कंपनी से निकाल ले जाता है तो ESIC की ओर से आपको सहायता दी जाएगी!

इसका फायदा कैसे उठाए?

यदि आप भी हताश निराश है नौकरी चली गयी तो आप इसका फायदा किस प्रकार उठा सकता है? ESIC की इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा! ESIC की वेबसाइट पर जाकर अटल बीमित योजना का फार्म डाउनलोड कर सकते हैं!

अप्लाई किस तरह से करेंगे

अटल बीमित कल्याण योजना का फार्म डाउनलोड करने के लिए आपको यह लिंक दिया गया है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं! – https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf

जब आप इस फार्म को पूरा कर ले तो यह फार्म आपको ESIC की ब्रांच में जमा कराना होगा!

ध्यान रहे इस फार्म के साथ आपको ₹20 का non-judicial नोटरी से एफिडेविट भी देना होगा!

इसमें AB-1 से लेकर AB-4 फार्म तक जमा करवाना होगा!

बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के आवेदन के लिए देश की केंद्र सरकार जल्द ही इसकी ऑनलाइन सुविधा भी चालू करने वाली हैं!

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular