
जैसा की हम सब जानते है, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. आखिरकार 24 अक्टूबर को आये चुनाव नतीजों के बाद और इतनी ज्यादा उठापठक के बाद महाराष्ट्र को सरकार मिली. लेकिन इस सरकार के बनने के बाद लोग बधाई से ज्यादा उद्धव ठाकरे को ट्रोल करने में व्यस्त है.
इसी कड़ी में सबसे पहला ट्रोल ट्विटर यूजर ‘द स्किन डॉक्टर’ द्वारा किया गया है. इन्होने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए लिखा है की, “बधाई हो उद्धव जी, आपके 3-4 महीने के मुख्यमंत्री कार्यकाल के लिए बहुत-बहुत बधाई, उसके बाद क्या होगा सबको पता है.” इस ट्वीट के साथ उन्होंने कर्णाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ‘एच. डी. कुमारस्वामी’ का फोटो जोड़ दिया है.
Congratulations Udhhav ji. Wishing you all the best for your 3-4 months of CM tenure, uske baad kya hoga sabko pata hi hai. pic.twitter.com/emajg3pa08
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) November 28, 2019
दूसरा ट्वीट योगेश गुर्जर द्वारा किया गया है और उन्होंने विपरीत विचारधारा वाली पार्टियों के एक होने पर तंज़ कस्ते हुए लिखा है की, “कोई सोच सकता था कि बसपा और सपा जैसे जानी दुश्मन एक हो जायेंगे. तृणमूल और वामपंथियों के अलग अलग ध्रुव साथ आ जायेंगे. लालू-नीतीश मिल जायेंगे और शिवसेना जैसी घोर हिन्दूवादी पार्टी को कांग्रेस गले लगा लेगी. यह सब जिसने कर दिखाया उसका नाम नरेंद्र मोदी है.”
कोई सोच सकता था कि बसपा और सपा जैसे जानी दुश्मन एक हो जायेंगे..
तृणमूल और वामपंथियों के अलग अलग ध्रुव साथ आ जायेंगे..
लालू-नीतीश मिल जायेंगे.
और शिवसेना जैसी घोर हिन्दूवादी पार्टी को कांग्रेस गले लगा लेगी..
यह सब जिसने कर दिखाया उसका नाम #नरेंद्र_मोदी है#SorryBalaSaheb?? pic.twitter.com/VVL84voOBy
— Yogesh Gurjar(Chinu) (@Yogeshgujjar5) November 28, 2019
तीसरे ट्वीट में योगेश नाम का एक यूजर बाला साहब ठाकरे की उस तस्वीर को पोस्ट करता है जिसमे लिखा है की, “हिजड़े झुकते है सोनिया के सामने”. इस फोटो के साथ योगेश ने कैप्शन में लिखा है की, “आपकी संतान ने आपको धोखा दिया. हिंदुओं की पीठ पर उद्धव ने छुरा खोंप दिया.”
#SorryBalaSaheb Your progeny betrayed you .The greatest back stabbing by Udhav against Hindus.? pic.twitter.com/jd72UnxwBH
— Yogesh ?? (@yogashar99) November 28, 2019
चौथे ट्वीट में डॉक्टर सुकन्या अय्यर ने बाला साहब ठाकरे का ही एक ट्वीट शेयर करते हुए कैप्शन लिखती है की, “माफ़ कीजिये बाला साहब, उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों और महाराष्ट्र की जनता को धोखा दिया है.”
#SorryBalasaheb #UdhavThackeray Cheated Ppl of Maharashtra & #ShivSainiks….
Vikas Aur Parivartan takes A Backseat pic.twitter.com/7O2qgDXVBC
— #GurukulDr.SukanyaIyer (@sukanyaiyer2) November 28, 2019
पांचवें ट्वीट में रणधीर सिंह भीमा ने बेहद गुस्से में ट्वीट करते हुए लिखा है की, “उद्धव ठाकरे शपथ क्या भगवा कपड़े पहन के लेंगे या जालीदार टोपी में? क्यूँकि लक्षण तो वही जालीदार टोपी वाले ही दिख रहे है! कलर चेंज हो चुका है इससे ज्यादा और क्या करवाओगे.”
उद्धव ठाकरे शपथ क्या भगवा कपड़े पहन के लेंगे …..या जालीदार टोपी में ?
क्यूँकि लक्षण तो वही जालीदार टोपी वाले ही दिख रहे है !कलर चेंज हो चुका है इससे ज्यादा और क्या करवाओगे। pic.twitter.com/zCDgqEXCEC
— Randhir Singh Bhima (@Bhima2592) November 27, 2019