जनवरी साल 2019 मैं एक्टर सतीश कौल को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबको चौका दिया था! एक समय का जबरदस्त एक्टर बेहद ही दयनीय हालत में दिन गुजार रहा था! इतना ही नहीं बल्कि उनको पंजाबी फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहां जाता था! लेकिन जब यह खबर सामने आई कि किसी जमाने में करोड़पति नहीं सकती स्कोर अब बेहद दयनीय हालत में है तो मदद के लिए कुछ हाथ आगे बढ़े! सतीश कौल एक वृद्ध आश्रम में जीवन बिताने को मजबूर है आइए जानते हैं सब के बारे में!
बी आर चोपड़ा की महाभारत तो सभी को याद होगी और उसमें इंद्रदेव की सभी के दिलों दिमाग में आज भी याद है! इंद्रदेव कोई और नहीं बल्कि सतीश कॉल किए थे! सतीश कौल ने ही इंद्रदेव का अभिनय निभाया था! सतीश कौल इस धारावाहिक से पहले भी मशहूर अभिनेता के तौर पर काम कर रहे थे! 80 का दशक आया जब आतंकवाद की छाया में सतीश का करियर भी गड्ढे में चला गया जिसकी वजह से उन्हें टीवी सीरियल में काम करना पड़ा!
65 साल के हो चुके सतीश कौल वर्तमान में लुधियाना के विवेकानंद वृद्धाश्रम में रह रहे हैं ! उनके पास अपना कुछ नहीं बचा है ! न तो खाने-पीने के पैसे हैं औ न ही दवाइयों का खर्च उठाने के! इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पंजाब सरकार द्वारा यहां पहुंचाया गया है, ताकि उनकी देखभाल हो सके !
सतीश कौल की पिछले साल लुधियाना के एक हॉस्पिटल से तस्वीारें वायरल हुईं थीं, जिसमें उनकी दयनीय हालत दिख रही थी ! वह अपने बिल तक भर पाने में असमर्थ थे! तब बताया गया कि साल 2015 में प्रकाश सिंह बादल ने पंजाबी यूनिवर्सिटी से उनके लिए 11 हजार रुपए की पेंशन शुरू करवाई थी, लेकिन किसी वजह से अब वो भी बंद हो चुकी है !
सतीश कौल की पत्नीे से नहीं बनी और उन्होाने उनसे तलाक ले लिया, बीवी-बच्चे से अलग होने के बाद कौल अमेरिका चले गए ! वहां सतीश ने एक्टिंग स्कूल खोला, लेकिन वो नहीं चला ! वो फाइनेंशियली काफी कमजोर हो गए ! खुद को सबसे अलग कर लिया ! फिल्मी दुनिया से दूरी ने उन्हें उनके बाकी दोस्तोंं को भी अलग कर दिया ! जुलाई, 2014 में सतीश का गिरने के कारण स्पाइनल फ्रैक्चर हो गया था, इसके बाद ही वो सुर्खियों में आए थे !
सतीश कौल ने 1969 में पुणे, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन किया था ! वो जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जरीना वहाब, डैनी डेन्जोंगपा और आशा सचदेव जैसे एक्टनर्स के बैचमेट रहे हैं ! कौल आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में नजर आए थे ! सतीश ने पंजाबी और बॉलीवुड की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है ! फिल्मज कर्मा के लिए उन्हेंी आज भी याद किया जाता है !