एक तरफ दुनिया कोरोना के हाहाकार से परेशान है तो वही दूसरी और एक और बड़ी खबर आ रही है! दुबई से एक राष्ट्रवादी प्रचारक को जान से मारने की धमकी दी गई है! राष्ट्रवादी प्रचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ट और उनके परिवार को धमकी दी गई है! जिसके चलते परिवार में भय उत्त्पन हो गया है!
दरअसल, पुष्पेंद्र के भाई नागेंद्र के फ़ोन पर कॉल आने के बाद वह स्वयं को और अपने परिजनों को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे है! नागेंद्र ने अपने परिवार और उनके भाई की सुरक्षा को लेकर देश के प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री, मुख्यमंत्री और कानून मंत्री से आग्रह किया है!
@PMOIndia @narendramodi@AmitShah @HMOIndia
plz provide security for @Pushpendrakuls0. we don't loose such a nationalist and full devoted for country.#पुष्पेन्द्र_जी_को_सुरक्षा_दो pic.twitter.com/6Iol5zmL1k
— Neeraj kumar (@NeerajChaudhri7) April 4, 2020
अशोक चौधरी जोकि आहुति के अध्यक्ष है उनका कहना है कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को लम्बे अरसे से जान से मार देने धमकी मिल रही है! जो काफी चिंता का विषय है! अशोक चौधरी ने यह भी बताया कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के भाई के फ़ोन पर जो कॉल आया! उसके तहत काफी लम्बी बाते हुई! जोकि करीब 18, 17 मिनट तक चली! फ़ोन बुधवार को आया था करीब 4.32 मिनट पर!
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ कौन है
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ (जन्म तिथि: 2 दिसंबर 1960) एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार हैं! वह पाकिस्तान के एएजे न्यूज में आधिकारिक संपादकीय प्रबंधक और भारत के प्रमुख थे! उन्होंने सहारा न्यूज, बीबीसी वर्ल्ड और ज़ी न्यूज़ के साथ विभिन्न पदों पर काम किया है!