सोनू सूद से मजदूर ने कहा मदद कीजिए, घर जाना है,सोनू सूद ने किया ऐसा काम की आप भी करेंगे तारीफ….

लॉक डाउन के चलते हर कोई परेशान है! खासतौर पर एक तबका ऐसा भी है जो इस लॉक डाउन के कारण काफी परेशानी उठा रहा है! हम बात कर रहे हैं हमारे देश के मजदूरों की! मजदूरों का तबका ऐसा है कि जो पहले अलग-अलग राज्यों में फंसा और अब अपने राज्यों में पहुंच चुका है! लेकिन उसके बावजूद अभी भी कोई ना कोई शिकायत सामने आती ही रहती है! ऐसा ही एक वाक्य सामने आया है! ट्विटर पर एक शख्स ने बॉलीवुड के स्टार सोनू सूद से प्रार्थना की है कि “हम लोग 16 दिनों से पुलिस चौकी का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोग का काम नहीं हो रहा हम लोग धारावी में रहते हैं और बिहार जाना है!”

इस शख्स के ट्वीट के बाद सोनू सूद ने अपना जवाब दिया कि “भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो 2 दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे डिटेल्स भेजो!”

वह एक और शख्स ने सोनू सूद से आगरा करते हुए कहा है कि “कृपया मदद करें यह लोग बहुत परेशान है और अपने गांव आना चाहते हैं! कई बार थाने पर चक्कर लगा चुके हैं सब, मगर कोई सुनवाई नहीं हो पा रहा है! कृपया इनकी मदद करें जिससे कि यह सब अपने गांव आ सके!”

सोनू सूद ने इन महाशय का भी रिप्लाई किया और कहा है कि “सुनवाई हो गई मेरे दोस्त थोड़ा सब्र … फिर गांव के खेत खलियान! डिटेल्स भेजो!

दरअसल, इस लॉक डाउन में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्ती भी अपने से जितना बन पा रहा है उतना लोगों का मदद कर रही है! इसी में शामिल होते हैं बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद! जो लगातार प्रवासी मजदूरों के लिए तत्पर है! बता दे कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने मेडिकल स्टॉफ को रहने के लिए मुंबई स्थित अपना होटल देने से लेकर हजारों जरूरतमंद परिवारों को खाना खिलाने, पंजाब में डॉक्टरों को 1,500 से अधिक पीपीई किट दान करने और अब माइग्रेंट्स वर्कर्स को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है!

HumLog
HumLoghttp://humlog.co.in/
HumLog.co.in समाचारों व विचारों का ऐसा पोर्टल, जो आप तक उन ख़बरों को लाता है, जिन्हें भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया अक्सर दबा देती है या नजरअंदाज करती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular