लॉक डाउन के चलते हर कोई परेशान है! खासतौर पर एक तबका ऐसा भी है जो इस लॉक डाउन के कारण काफी परेशानी उठा रहा है! हम बात कर रहे हैं हमारे देश के मजदूरों की! मजदूरों का तबका ऐसा है कि जो पहले अलग-अलग राज्यों में फंसा और अब अपने राज्यों में पहुंच चुका है! लेकिन उसके बावजूद अभी भी कोई ना कोई शिकायत सामने आती ही रहती है! ऐसा ही एक वाक्य सामने आया है! ट्विटर पर एक शख्स ने बॉलीवुड के स्टार सोनू सूद से प्रार्थना की है कि “हम लोग 16 दिनों से पुलिस चौकी का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोग का काम नहीं हो रहा हम लोग धारावी में रहते हैं और बिहार जाना है!”
@SonuSood भाई हमलोग 16 दीन से
पुलिस चौकी का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोग का काम नहीं हो रहा हम लोग धारावी में रहते हैं बिहार जाना है pic.twitter.com/zFn7VmkQ2Q— N.Mantu (@NMantu3) May 22, 2020
इस शख्स के ट्वीट के बाद सोनू सूद ने अपना जवाब दिया कि “भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो 2 दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे डिटेल्स भेजो!”
भई चक्कर लगाना बंद करो और Relax करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। details भेजो❣️ https://t.co/Ygne5gPuGz
— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020
वह एक और शख्स ने सोनू सूद से आगरा करते हुए कहा है कि “कृपया मदद करें यह लोग बहुत परेशान है और अपने गांव आना चाहते हैं! कई बार थाने पर चक्कर लगा चुके हैं सब, मगर कोई सुनवाई नहीं हो पा रहा है! कृपया इनकी मदद करें जिससे कि यह सब अपने गांव आ सके!”
सोनू सूद ने इन महाशय का भी रिप्लाई किया और कहा है कि “सुनवाई हो गई मेरे दोस्त थोड़ा सब्र … फिर गांव के खेत खलियान! डिटेल्स भेजो!
सुनवाई हो गयी मेरे दोस्त। थोड़ा सब्र.. फिर गाँव के खेत खलियान। डिटेल्ज़ भेजो। ❣️ https://t.co/9qRqZ2ynEi
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
दरअसल, इस लॉक डाउन में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्ती भी अपने से जितना बन पा रहा है उतना लोगों का मदद कर रही है! इसी में शामिल होते हैं बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद! जो लगातार प्रवासी मजदूरों के लिए तत्पर है! बता दे कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने मेडिकल स्टॉफ को रहने के लिए मुंबई स्थित अपना होटल देने से लेकर हजारों जरूरतमंद परिवारों को खाना खिलाने, पंजाब में डॉक्टरों को 1,500 से अधिक पीपीई किट दान करने और अब माइग्रेंट्स वर्कर्स को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है!